ISBT में गंदगी देख CM रेखा गुप्ता को आया गुस्सा, कर्मचारियों से किया नए ऑफिस का वादा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी से ‘कूड़े से आजादी अभियान’ की शुरुआत की. यह अभियान अगले एक महीने तक दिल्ली भर में चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने खुद परिसर में झाड़ू लगाकर अभियान में हिस्सा लिया और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी के कार्यालय की स्थिति का भी जायजा लिया.

मौजूद सुविधाओं पर जताई नाराजगी

उन्होंने साफ-सफाई और वहां मौजूद सुविधाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी जिस स्थिति में काम कर रहे हैं, वह बेहद चिंताजनक है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुस्से में कहा, “अगर हमारे अधिकारी ऐसी परिस्थितियों में काम करेंगे, तो इससे किसी का क्या भला होगा? यहां से पानी टपक रहा है और वहां एक अधिकारी की कुर्सी रखी है. यह एक शिक्षित सरकार का राज्य है, लेकिन यहां ऐसा फर्नीचर और कामकाज का माहौल है, जहां लोगों से बेहतर काम की उम्मीद की जाती है. क्या हमने इन अधिकारियों को जान गंवाने के लिए रखा है?”

पिछली सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि ऐसी जरूरी सरकारी कमेटी को इस हालत में काम करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि पिछली सरकारें केवल अपने लिए ऐशो-आराम के महल बनाती रहीं, लेकिन कर्मचारियों के लिए बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दी गईं.

CM Rekha Gupta ने किया बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब सरकार दिल्ली के सभी विभागों के लिए एक नया सचिवालय बनाएगी, ताकि सभी सरकारी काम एक ही स्थान से संचालित किए जा सकें. रेखा गुप्ता ने कहा, “हम अपने सारे विभागों के लिए नया कार्यालय बनाएंगे, अच्छे वर्कस्टेशन देंगे, ताकि अधिकारी अच्छा काम कर सकें. हम एक ऐसा आधुनिक सचिवालय बनाएंगे, जहां पर हर विभाग को उचित जगह मिले और कर्मचारी बेहतर माहौल में काम कर सकें. आज से ही हम इसकी प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. जगह की तलाश की जाएगी कि कहां यह नया सचिवालय बनाया जा सके.”

अब बदलाव का समय है

उन्होंने यह भी कहा कि (CM Rekha Gupta) मैं अपने कर्मचारियों को ऐसी बुरी स्थिति में छोड़कर नहीं बैठ सकती. अब बदलाव का समय है और राजधानी दिल्ली को कूड़े से भी आज़ादी दिलाने का समय है. आने वाले दिनों में सरकार न सिर्फ सफाई पर ध्यान देगी बल्कि कर्मचारियों को सम्मानजनक और सुरक्षित कार्यस्थल भी मुहैया कराएगी. सीएम रेखा गुप्ता ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “बड़े बदलाव की शुरुआत हमेशा अपने घर से ही करनी होती है और हमने यही किया है. महिला एवं बाल विकास विभाग से दिल्ली को कूड़े से मुक्त अभियान की विधिवत शुरुआत की गई है.”

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इस दिन होगा मतदान, चुनाव आयोग ने जारी की अहम तारीखें

Latest News

ऑटोपायलट क्रैश केस: एलन मस्क की बढ़ी मुश्किलें, टेस्ला पर लगा 240 मिलियन डॉलर से अधिक का जुर्माना

San Francisco: अमेरिका में एक फेडरल जूरी ने अरबपति कारोबारी एलन मस्क के नेतृत्व वाली इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version