Weather Update: दिल्ली-NCR और उत्तर भारत में जारी है बारिश का दौर, कई राज्यों में अलर्ट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR में लगातार हो रही बारिश के फिलहाल थमने के आसार नहीं हैं. आईएमडी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 1 सितंबर तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

आईएमडी ने यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी आज के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं, जहां लगातार बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. आइए जानते हैं प्रमुख राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम…

दिल्ली-NCR का मौसम

दिल्ली में इस साल मानसून देर से आया और अब जाते हुए भी देर कर रहा है. मौसम विभाग ने सितंबर के पहले 10 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33–34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27–28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

अच्छी बात यह है कि दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने वाली है और नवंबर के आसपास हल्की सर्दी दस्तक देने लगेगी.

उत्तर प्रदेश में फिलहाल राहत, लेकिन फिर बदल सकता है मौसम

यूपी में इस समय बारिश का दौर थम गया है और अगले 3-4 दिनों तक मानसून की गतिविधियां धीमी रहने की संभावना है. हालांकि, 30 अगस्त से मौसम फिर बदल सकता है और राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है.

पंजाब में बिगड़ते हालात, बाढ़ का खतरा

पंजाब में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं. पिछले दो दिनों की तेज बारिश ने कई जिलों में मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कपूरथला में जलभराव की स्थिति गंभीर है, जबकि फिरोजपुर में नदी किनारे बसे गांवों को खाली कराया जा रहा है.

पौंग और भाखड़ा डैम से छोड़े गए अतिरिक्त पानी ने खतरे को और बढ़ा दिया है. सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के साथ-साथ बरसाती नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है.

Latest News

Mexico ने भी अमेरिका को दिया बड़ा झटका, डाक-पार्सल डिलीवरी रोकी, इन देशों की तरह उठाया यह कदम?

Mexico City: अमेरिका की तानाशाही उसे ही अब भारी पडने लगी है. मेक्सिको ने अमेरिका को डाक और पार्सल...

More Articles Like This

Exit mobile version