NCR में बढ़ने लगी ठंड, तापमान में गिरावट और धुंध ने बढ़ाई मुश्किलें

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi-NCR Weather: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौसम ने करवट बदल ली है. नवंबर के अंतिम सप्ताह के साथ ही ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

27 डिग्री सेल्सियस तक बना है अधिकतम तापमान

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आने वाले दिनों में सुबह और देर रात के समय ठंड और बढ़ेगी, जबकि घनी धुंध से दृश्यता पर भी असर पड़ेगा. गुरुवार और शुक्रवार की तुलना में शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान में स्पष्ट गिरावट दिखाई देगी. जहां कुछ दिन पहले तक दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ था, वहीं अब यह घटकर 24–25 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है Delhi-NCR Weather

इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले दिनों में रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो ठंड में तेज इजाफे का संकेत है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार 23 नवंबर से 27 नवंबर के बीच एनसीआर में धुंध के स्तर में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जाएगी. 23 नवंबर को हल्की धुंध, जबकि 24, 25 और 27 नवंबर को मध्यम धुंध की संभावना जताई गई है. उच्च नमी और गिरते तापमान के कारण यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

मैदानी क्षेत्रों में दिखने लगा बर्फबारी का असर

विशेषज्ञों का मानना है कि अभी ठंड की शुरुआत है और आने वाले दिनों में पारा और नीचे जा सकता है. ठंडी हवाओं और उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में दिखने लगा है. ऐसे में सुबह-शाम बाहर निकलते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन संबंधी रोगों से पीड़ित लोगों से धुंध और ठंडी हवा के बीच अनावश्यक बाहर निकलने से परहेज करने की अपील की है. इसके अलावा वाहन चालकों को भी घने कोहरे के दौरान हेडलैंप और फॉग लाइट का उपयोग करने तथा गति नियंत्रण में रखने की हिदायत दी गई है.

UP Weather: चलेंगी ठंडी हवाएं, मौसम में होगा बदलाव, जाने मौसम विभाग का क्या है कहना

Latest News

बांग्लादेश में भूकंप ने मचाई तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 10

Earthquake in Bangladesh: बांग्लादेश में शुक्रवार को आए 5.7 तीव्रता के भूकंप के बाद 10 लोगों की मौत हो...

More Articles Like This

Exit mobile version