Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने फिर ली करवट, धूप-बारिश और आंधी से लोग परेशान

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. एक तरफ दिन के समय तेज धूप और भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, तो वहीं सुबह और शाम के वक्त मौसम थोड़ा सुहावना हो रहा है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (Weather Update) (आईएमडी) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 मई और 18 मई को क्षेत्र में गरज के साथ बारिश और आंधी आने की संभावना है. साथ ही धूल भरी हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान सतही हवाएं भी तेज रहेंगी. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. इन दिनों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. 19 और 20 मई को भी तेज सतही हवाएं दिन के समय सक्रिय रहेंगी. हालांकि, 21 और 22 मई को मौसम कुछ हद तक सामान्य रहने की संभावना जताई गई है.

तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना

इन दिनों आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. तापमान इस दौरान भी 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है. मौसम में लगातार हो रहे इन बदलावों ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है. एक तरफ जहां सुबह और शाम को हल्की ठंडक महसूस हो रही है, वहीं दोपहर के समय चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है.

किसानों को झेलनी पड़ेगी परेशानी

बारिश और आंधी के बावजूद तापमान में गिरावट नहीं देखी जा रही, बल्कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव जलवायु परिवर्तन का एक संकेत हो सकता है. साथ ही, इस प्रकार का मौसम न केवल आम जनमानस को प्रभावित कर रहा है, बल्कि किसानों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी कठिनाइयां खड़ी कर रहा है. मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है, खासकर उन लोगों को जो खुले में कार्य करते हैं या यात्रा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Mathura News: मथुरा पुलिस ने 90 घुसपैठियों को पकड़ा, 6-7 महीने से ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर रहे थे बांग्लादेशी

Latest News

HBSE 10th result 2025: हरियाणा शिक्षा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, चार विद्यार्थियों ने 497 अंक लाकर किया टॉप

HBSE 10th result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) ने शनिवार को 10वीं क्लास का परिणाम घोषित किया. 10वीं...

More Articles Like This

Exit mobile version