माघ मेले का शुभारंभ, त्रिवेणी संगम पर सुबह से ही आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Magh Mela 2026: संगम नगरी प्रयागराज में आज 3 जनवरी से माघ मेले का शुभारंभ हो गया. ऐसे में आज प्रथम स्नान पर्व- पौष पूर्णिमा के मौके पर कड़ाके की ठंड के बावजूद देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. सुबह से ही संगम के घाटों पर आस्था का जनसैलाब नजर आ रही है.

बता दें कि यह मेला कुल 44 दिनों तक चलेगा. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष तैयारियां भी की गई हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी सुबह से ही इलाके में व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. सीएम योगी ने भी सभी श्रद्धालुओं को माघ मेला और पौष पुर्णिमा की बधाई दी है.

अधिकारी लगातार ले रहे जायजा

पौष पूर्णिमा के स्नान के दौरान मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल भी संगम तट पर मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि “यहां पर जितने श्रद्धालु हैं उनसे बात की गई. सभी को व्यवस्था सुचारू और अच्छी लग रही है और सभी लोग सुविधानुसार यहां पर स्नान कर रहे हैं. हमें जिस प्रकार से सुविधा उपलब्ध करवानी थी, उसी प्रकार सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. यहां पर सब कुछ नॉर्मल है. जितने भी श्रद्धालु यहां पर आ रहे हैं उनसे कहना चाहूंगी कि मां गंगा सबको अपना आर्शीवाद प्रदान करें और आज हम लोगों का माघ मेला प्रारंभ हो रहा है तो सबको मां गंगा का आर्शीवाद मिले.”

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दी बधाई

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर श्रद्धालुओं को पौष पूर्णिमा और माघ मेले की बधाई दी है. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, “श्रीगङ्गादेव्यै नमः, माघ मेला के शुभारंभ एवं पावन पौष पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु तीर्थराज प्रयाग पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों एवं कल्पवासियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. मां गंगा, मां यमुना एवं मां सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही प्रार्थना है.

20-30 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर लगने वाला यह मेला आस्था, श्रद्धा और साधना का अद्भुत संगम होता है. ऐसे में आज पौष पूर्णिमा पर 20-30 लाख श्रद्धालुओं के गंगा और संगम में डुबकी लगाने की मेला प्रशासन ने उम्मीद जताई है. पौष पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवासियों का एक माह का कल्पवास शनिवार से प्रारंभ हो जाएगा.

इसे भी पढें:-नववर्ष की शुभ शुरुआत: अंबानी परिवार ने किए सोमनाथ मंदिर में दर्शन, नीता अंबानी ने पति और बेटे के साथ किया जलाभिषेक

More Articles Like This

Exit mobile version