ISIS Attack: अमेरिका में न्यू ईयर ईव के मौके पर एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को एफबीआई और स्थानीय एजेंसियों ने समय रहते नाकाम कर दिया. अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, नॉर्थ कैरोलिना के एक 18 वर्षीय युवक को हमला करने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह युवक इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) का समर्थक है.
लोगों की हत्या करने की योजना बना रहा था ISIS Attack
गिरफ्तार युवक की पहचान क्रिश्चियन स्टरडिवेंट के रूप में हुई है. जांच एजेंसियों का कहना है कि वह 31 दिसंबर को एक किराना स्टोर और एक फास्ट-फूड रेस्तरां में चाकू और हथौड़े से कई लोगों की हत्या करने की योजना बना रहा था. 31 दिसंबर को उसके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसे चार्लोट, नॉर्थ कैरोलिना की फेडरल कोर्ट में पेशी के बाद सार्वजनिक किया गया.
FBI ने ISIS समर्थक युवक को किया गिरफ्तार
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने कहा, “फेडरल और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच अच्छे तालमेल ने न्यू ईयर ईव पर एक भयावह आतंकी हमले से अमेरिकी नागरिकों की जान बचाई. जो भी इस तरह के घिनौने हमलों की साजिश रचेगा, उसे कानून की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा.” एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने बताया कि स्टरडिवेंट कथित तौर पर खुद को आईएसआईएस का सिपाही मानता था और नए साल की पूर्व संध्या पर आतंकी संगठन के समर्थन में हिंसक हमला करने की योजना बना रहा था, लेकिन एफबीआई और उसके सहयोगियों ने समय रहते उसे रोक लिया.
सोशल मीडिया पर ISIS समर्थक पोस्ट कर रहा था
गिरफ्तारी से जुड़े हलफनामे के अनुसार, एफबीआई को 18 दिसंबर को सूचना मिली थी कि स्टरडिवेंट सोशल मीडिया पर आईएसआईएस समर्थक पोस्ट कर रहा है. दिसंबर की शुरुआत में उसने एक तस्वीर शेयर की थी, जिस पर लिखा था, “अल्लाह क्रॉस पूजने वालों पर लानत भेजे,” जिसे जांचकर्ताओं ने आईएसआईएस की भाषा और विचारधारा से मेल खाता बताया.
मैं जल्द ही जिहाद करूंगा
शिकायत के मुताबिक, 12 दिसंबर से वह एक ऐसे ऑनलाइन व्यक्ति के संपर्क में था, जिसे वह आईएसआईएस का सदस्य समझ रहा था, लेकिन वह एफबीआई का अंडरकवर एजेंट था. उसने संदेश में लिखा, “मैं जल्द ही जिहाद करूंगा.” उसने खुद को सिपाही बताया. 14 दिसंबर को उसने दो हथौड़ों और एक चाकू की तस्वीर भेजी. न्याय विभाग के अनुसार, आईएसआईएस की 2016 की प्रचार पत्रिका में पश्चिमी देशों में चाकू से हमले करने को बढ़ावा दिया गया था. 19 दिसंबर को उसने आईएसआईएस के प्रति ‘यानी वफादारी की शपथ का एक वॉयस मैसेज भेजा. बाद में उसने नॉर्थ कैरोलिना के एक खास किराना स्टोर को निशाना बनाने की बात कही और हमले के लिए हथियार खरीदने की योजना भी बताई.
घर की तलाशी में हाथ से लिखे नोट मिले
29 दिसंबर को उसके घर की तलाशी में हाथ से लिखे नोट मिले. इनमें एक नोट का शीर्षक था, “न्यू ईयर अटैक 2026.” इसमें मास्क, वेस्ट, टैक्टिकल ग्लव्स और चाकुओं की सूची थी. फिलहाल क्रिश्चियन स्टरडिवेंट फेडरल हिरासत में है. दोषी साबित होने पर उसे 20 साल तक की सजा हो सकती है.