America : अमेरिका में एक बड़ा हमला होते-होते टल गया. बता दें कि अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया कि उन्होंने न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर उत्तरी कैरोलिना में इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े एक आरोपी को हमले की साजिश बनाते गिरफ्तार किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी संघीय एजेंटों ने बुधवार को 18 वर्षीय क्रिश्चियन स्टर्डिवेंट को हमले की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया. इसके साथ ही एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने इस मामले को लेकर कहा कि अधिकारियों ने हमले को नाकाम कर दिया है.
संभावित हमले को किया नाकाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “एफबीआई और उसके सहयोगियों ने आईएसआईएस से प्रेरित एक व्यक्ति द्वारा नए साल की पूर्व संध्या पर किए गए संभावित हमले को नाकाम कर दिया है. साथ ही इस मामले को लेकर एफबीआई जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में और अधिक जानकारी देंगी.” ऐसे में उत्तरी कैरोलिना के एक जज ने उसे 7 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई तक हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
आरोपी ने किया खुलासा
मामले को लेकर एफबीआई एजेंटों ने स्टर्डिवेंट को ये विश्वास दिलाया कि वे इस्लामिक स्टेट समूह के मेंबर हैं. इस दौरान आरोपी ने आईएसआईएस के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ ली और ये भी बताया कि वो जल्द ही जिहाद की योजना बना रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उसने (आरोपी) ने खुद को राज्य का सिपाही बताया, जिसका अर्थ आईएसआईएस था.
एफबीआई स्टर्डिवेंट से 2022 से परिचित था
इसके साथ ही एफबीआई स्टर्डिवेंट से 2022 से परिचित था, जब वो नाबालिग था. मीडिया के अनुसार विशेष एजेंट जेम्स बार्नेकल के हवाले से बताया कि उस समय वो सोशल मीडिया के जरिए एक अज्ञात आईएसआईएस सदस्य के संपर्क में था. फिलहाल उस समय कोई आरोप नहीं लगाया गया था. बल्कि उसका मनोवैज्ञानिक इलाज किया गया था. बताया जा रहा है कि उसकी ऑनलाइन गतिविधियों के बारे पुलिस को बाद में पता चला.
इसे भी पढ़ें :- देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती आज, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि