Delhi Weather Update: शीतलहर के बीच जहरीली हुई हवा, मौसम विभाग ने की 15 और 16 जनवरी को छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में है. मंगलवार को भी दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाया रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार सुबह छह बजे एक्यूआई 247 रहा, लेकिन 8 बजे यह थोड़ा बढ़कर 250 हो गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 15 और 16 जनवरी को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की है. मंगलवार से ही उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है.

AQI 300 के पार

पिछले 24 घंटों में तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 14 जनवरी को आसमान साफ रहने का अनुमान है, जबकि 15 और 16 जनवरी को बादल छाए रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता में सुधार के बावजूद, शहर के कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ पाया गया. सुबह-सुबह सीपीसीबी की रीडिंग में आनंद विहार में वायु गुणवत्ता गंभीर पाई गई, जहां एक्यूआई 356 था, जबकि वजीरपुर में 321 दर्ज किया गया.

अशोक विहार, शादीपुर और रोहिणी समेत कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर 300 के करीब दर्ज किया गया. जबकि आरके पुरम, आईटीओ और नरेला जैसे क्षेत्रों में एक्यूआई 254 और 291 के बीच रहा. एक्यूआई 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 400 से ऊपर ‘गंभीर श्रेणी’ में आता है. हाल ही में 12 जनवरी को रात में हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार किया, जिसके कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने जीआरएपी चरण-3 प्रतिबंध हटा लिए थे.

–आईएएनएस

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्रालय अलर्ट, सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द

MHA; Leave of Paramilitary forces Cancelled: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद...

More Articles Like This

Exit mobile version