देव दीपावली पर विशेष तैयारी, 12 लाख दीपों से जगमग होंगे 84 घाट; बिखरेगी अद्भुद छटा

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dev Deepawali 2023: काशी में आज देव दीपावतली की अद्भुत छटा देखने को मिलेगी. करीब 12 लाख से अधिक दीयों से गंगा किनारे के 84 घाट जगमग होंगे. आज के इस पावन दिन पर काशी की छटा ऐसी रहती है मानों देवताओं का वास सीधे धरती पर हो रहा हो. काशी के गंगा किनारे अर्धचंद्राकार घाटों पर जब दीप गजमगाते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि रोशनी के जगमग हार से मां गंगा का श्रृंगार हुआ है.

आज की इस अद्वितीय छटा को देखने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी मेहमान घाटों पर आएंगे. आज यानी 27 नवंबर को काशी का अलग रंग देखने को मिलने वाला है.

काशी के देव दीपावली को और खास बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन करेगी. जानकारी के अनुसार इन दीपों में एक लाख से अधिक दीये गाय के गोबर से निर्मित होंगे. काशी के घाटों की साफ सफाई के बाद तिरंगा स्पायरल लाइटिंग से शहर व घाट को सजा कर जगमग किया गया है. अनुमान जताया जा रहा है कि आज काशी में 8 से 10 लाख लोग आ सकते हैं. इसको देखते हुए वाराणसी शहर के साथ घाटों के किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- अक्षरा सिंह की राजनीति में एंट्री, इस पार्टी की ग्रहण करेंगी सदस्यता, पटना में होगा कार्यक्रम

70 देशों के डेलिगेट्स देखेंगे ये खास नजारा
काशी के देव दीपावली की अद्भुत छटा को देखने के लिए 70 से अधिक देशों के राजदूत, डेलीगेट्स और परिवार के लोग आ रहे हैं. ये सभी सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में काशी के इस दिव्य त्योहार को देखेंगे.

गंगा पार भी दिखेगी भव्यता
इसी के साथ गंगा पार रेत पर भी जगमग रौशनी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर 84 घाटों पर इस साल सरकार की ओर से 12 लाख दीपों को जलाया जाएगा. वहीं, 21 लाख से अधिक दीपों को काशीवासी घाटों, कुंडों, तालाबों और सरोवरों पर जलाया जाएगा. गंगा पार रेत पर भी रौशनी की छटा होगी. काशी के इस अद्वितीय दृश्य को देखने के लिए लाखों की संख्या में देश को हर कोने और अन्य देशों से आते हैं.

उल्लेखनीय है कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद काशी आने वालें पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है. प्रत्येक साल पर्यटकों की ये संख्या बढ़ती जा रही है.

Latest News

Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती को क्‍यों कहा जाता है प्रकाश पर्व? जानिए इतिहास

Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती सिख धर्म के लिए अहम पर्व है. यह पर्व हर साल कार्तिक...

More Articles Like This

Exit mobile version