मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2024: ग्रैंड फिनाले में बोलीं डॉ. रचना- मेरे लिए ब्यूटी के सिर्फ बाहरी मायने नहीं, सुनाई दिल को छू लेने वाली कविता

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

दिल्ली के रोहिणी स्थित होटल क्राउन प्लाजा में शनिवार को ‘मिस एंड मिसेज यूनाइटेड नेशंस 2024’ के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. जिसमें दुनिया के कई देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शामिल हुईं डॉ. रचना का भव्य स्वागत किया गया.

“लोगों को जागरूक करना मकसद”

इस दौरान डॉ. रचना ने ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने महिलाओं को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि ये महीना Gynecological awareness का है. इस महीने में कई तरह के कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है. ऐसे इवेंट का उद्देश्य होता है कि लोग यहां पर आएं और सीखकर जाएं कि कैसे हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं.

 

“मेरे लिए ब्यूटी के सिर्फ बाहरी मायने नहीं हैं”

उन्होंने आगे कहा कि “जहां तक मैं महिलाओं के बारे में सोचती हूं तो ब्यूटी सबसे पहले सामने आती है. मेरे लिए ब्यूटी के सिर्फ बाहरी मायने नहीं है, इसलिए यहां पर जितनी भी महिलाएं हैं, वो वाकई में दिल से बहुत सुंदर हैं.”

डॉ. रचना ने सुनाई कविता

डॉ.रचना ने इस दौरान खुद की लिखी एक कविता भी सुनाई. जो कुछ इस तरह से है-

तुम नारी हो तुम शक्ति हो, तुम प्रीति हो तुम भक्ति हो।

आधार स्तंभ हो तुम सबका, हर एक में तुम एक व्यक्ति हो,

तुम नारी हो तुम शक्ति हो।

जब भी कोई मुश्किल आई, तुम साहस बनकर अडिग रही,

तुमने तोड़े सारे बंधन, तुम चट्टानों सी सबल रही।

तुम प्यार की भी अभिव्यक्ति हो,

तुम नारी हो तुम शक्ति हो।

तुम से रोशन है सब संसार, तुम देती हो सबको आकार,

इस जीवन का तुम ही आधार, तुम से डरता है अंधकार।

तुम सबसे पहले जगती हो हर दिन, हर सुबह,

तुम नारी हो तुम शक्ति हो।

आज भी प्रेरित करती हैं कितनी गाथाएं तुम्हारी ही,

तुम आज भी पूरा करती हो कितनों की जीवनचारी सी।

तुम कुछ भी तो कर सकती हो, क्योंकि, तुम नारी हो तुम शक्ति हो।

Latest News

जशपुर मर्डर मिस्ट्री: जली लाश, चार आरोपी जेल में… और दो महीने बाद क्रिसमस मनाने लौटा मृतक

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है. जिस युवक की हत्या का केस सुलझाने का दावा कर चार लोगों को जेल भेजा गया था, वही युवक दो महीने बाद जिंदा थाने पहुंच गया. इससे पुलिस की जांच पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version