सस्टेनेबल फ्यूचर को मिल रहा बढ़ावा, मेघालय में लिविंग रूट ब्रिज का दौरा कर बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

East Khasi Hills: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सीज गांव में स्थित प्रसिद्ध ‘लिविंग रूट ब्रिज’ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां की पारंपरिक पारिस्थितिक जीवनशैली की प्रशंसा की. वित्‍तमंत्री ने कहा कि सौ वर्षो से भी अधिक समय से इस क्षेत्र के लोग प्रकृति का सम्मान करते हुए ऐसे पुलों का निर्माण कर रहे हैं जो जीवित वृक्षों की जड़ों से बनाए जाते हैं और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते.

वित्‍तमंत्री ने कहा कि यह संस्कृति स्थायी गतिशीलता को बढ़ावा देती है और यह एक सशक्त उदाहरण है कि कैसे पारंपरिक ज्ञान वैश्विक समस्याओं का समाधान दे सकता है. सीतारमण ने लिविंग रूट ब्रिज को न केवल प्रभावशाली बल्कि दोहराए जाने योग्य बताया. उन्‍होंने कहा कि इस मॉडल को दुनिया के सामने लाने के लिए यूनेस्को से मान्यता प्राप्त करना जरूरी है, जिससे यह दिखाया जा सके कि भारत ने यह कार्य पहले ही कर दिखाया है.

वित्‍तमंत्री ने की पुलों की देखभाल करने वाले बुजुर्गों की सराहना

इसके साथ ही उन्‍होंने उन बुजुर्गों की भी सराहना की जिन्होंने वर्षों से इन पुलों की देखभाल की है. वित्‍तमंत्री ने इस पारंपरिक सामंजस्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्थायी जीवनशैली की सोच का सजीव उदाहरण बताया और कहा कि मेघालय के लोग पहले से ही इस दिशा में काम कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि यह न केवल पर्यावरणीय संतुलन का उदाहरण है बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी है.

ये गांव हमारे देश की आंखें और कान

इस दौरान सीतारमण ने ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ (वीवीपी) के तहत ईस्ट खासी हिल्स जिले के सीमावर्ती गांव सोहबर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सोहबर जैसे सीमावर्ती गांव भारत की सीमाएं नहीं, बल्कि शुरुआत हैं, और इन्हें प्राथमिकता के साथ विकास देना जरूरी है क्योंकि ये हमारे देश की आंखें और कान हैं. वित्‍तमंत्री ने बताया कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का दूसरा चरण अब पूर्वोत्तर भारत के सीमावर्ती इलाकों में भी विस्तार पा रहा है.

वित्त मंत्री ने की ये घोषणाएं

सोहबर में वित्त मंत्री ने विकास से जुड़े चार प्रमुख क्षेत्रों की घोषणा भी की, जिनमें बेहतर सड़कें, डिजिटल और दूरसंचार कनेक्टिविटी, टीवी कवरेज और बिजली की पहुंच शामिल है. उन्‍होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सुधार से सीमावर्ती गांवों का समावेशी और सतत विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा और ग्रामीण सशक्तिकरण दोनों को बल मिलेगा.

सीतारमण ने ‘पेमेंट फॉर इकोसिस्टम सर्विसेज प्रोग्राम’ के लाभार्थियों से की बातचीत

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने गांव के बुजुर्गों, स्थानीय नेताओं और ‘पेमेंट फॉर इकोसिस्टम सर्विसेज प्रोग्राम’ के लाभार्थियों से बातचीत की. बता कि यह कार्यक्रम विश्व बैंक, केएफडब्ल्यू और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के सहयोग से चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्वदेशी समुदायों द्वारा सदियों से अपनाई जा रही पारिस्थितिक परंपराओं का संरक्षण करना है.

इसे भी पढें:-पाकिस्तान के पूर्व पीएम के बेटों की वतन वापसी, राजनिति‍ में कर सकते हैं एंट्री! शहबाज सरकार को सता रहा इस बात का डर

More Articles Like This

Exit mobile version