ENBA Awards 2024: राजधानी दिल्ली में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित ईएनबीए अवॉर्ड्स 2024 समारोह में मीडिया जगत की हस्तियां एकत्र हुईं. इस मौके पर भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल को विशेष सम्मान मिला. चैनल की इन-डेप्थ सीरीज ‘ऑपरेशन काला-पानी’ को बेस्ट इन-डेप्थ सीरीज कैटेगरी में गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया. यह अवॉर्ड 2024 के उत्कृष्ट न्यूज ब्रॉडकास्टिंग कार्यों के लिए दिया गया.
भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय ने अवॉर्ड प्राप्त करते हुए कहा कि यह टीम की मेहनत का फल है. सोशल मीडिया पर इस समारोह की तस्वीरें सामने आई हैं. समारोह में श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम भी पहुंचे. उनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया.
ईएनबीए अवॉर्ड्स मीडिया में उत्कृष्टता का प्रतीक हैं. भारत एक्सप्रेस को मिले अवार्ड्स ये दर्शाते हैं कि सच्ची पत्रकारिता हमेशा सम्मान पाती है.
