Haryana: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि उनकी मौत दवा के ओवरडोज लेने से हुई है. हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-4 मनसा देवी कॉम्पलेक्स स्थित घर में गुरूवार रात को यह घटना हुई. पुलिस को दिए बयान में परिवार के सदस्यों ने बताया कि अकील ने किसी दवा का सेवन किया था.
पंजाब की पूर्व मंत्री भी रह चुकी हैं मां रजिया सुल्ताना
शव का हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. अकील अख्तर की मां और मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना पंजाब की पूर्व मंत्री भी रह चुकी हैं. मुस्तफा का परिवार फिलहाल हरियाणा के पंचकूला में रह रहा है. अकील के निधन से परिवार में मातम का माहौल है.
पुलिस ने शुरू की घटना की प्रारंभिक जांच.
MLC रिपोर्ट के अनुसार 35 वर्षीय अकील अख्तर को गुरुवार की रात करीब साढ़े 9 बजे अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में भेजा गया. इस बारे में पंचकूला पुलिस को भी जानकारी दी गई थी. पुलिस ने घटना की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. जानकारी सामने आई है कि अकील के शव को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दफन किया जाएगा.
1985 बैच के IPS अफसर थे मोहम्मद मुस्तफा
फिलहाल, पंचकूला से परिवार शव को लेकर सहारनपुर के लिए रवाना हो चुका है. अकील के पिता मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के IPS अफसर थे. वे साल 2021 में DGP पद से रिटायर हुए थे. इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. वे नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार भी रहे.
कानून व्यवस्था बनाए रखने में निभाई अहम भूमिका
DGP रहते हुए मोहम्मद मुस्तफा ने राज्य पुलिस में कई सालों तक सेवाएं दी और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई. उनके कार्यकाल में अपराध नियंत्रण, आतंकवाद विरोधी अभियान और सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर दिया गया. मुस्तफा को उनके कार्यों और ईमानदार छवि के लिए जाना जाता है. उन्होंने पुलिस सुधार, आधुनिक तकनीक और बेहतर प्रशिक्षण के जरिए पंजाब पुलिस को मजबूत बनाने में योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें. इंडियन एयरफोर्स के बेड़े में शामिल पहला स्वदेशी फाइटर जेट, आसमान में गरजा…