S Jaishankar: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज 9 जनवरी को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
पीएम मोदी ने दी S Jaishankar को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “डॉ. एस. जयशंकर को उनके जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. उन्होंने एक जाने-माने डिप्लोमैट के तौर पर देश की सेवा की है और अब वे भारत की विदेश नीति और दुनिया के साथ संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”
Best wishes to Dr. S. Jaishankar Ji on his birthday. He has served the nation as a distinguished diplomat and is now playing a key role in strengthening India’s foreign policy and ties with the world. Praying for his long and healthy life.@DrSJaishankar
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2026
किशन रेड्डी ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य, लंबी उम्र और देश की सेवा करने के लिए लगातार शक्ति प्रदान करें.”
डॉ. सुधाकर के. ने दी बधाई
भाजपा सांसद डॉ. सुधाकर के. ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. असाधारण स्पष्टता और दृढ़ विश्वास वाले राजनेता, डॉ. जयशंकर ने वैश्विक मंच पर दृढ़ता, गरिमा और रणनीतिक दूरदर्शिता के साथ भारत के राष्ट्रीय हितों की लगातार रक्षा की है.” उन्होंने आगे लिखा कि भू-राजनीति की उनकी गहरी समझ, भारत की संप्रभुता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और देश का स्पष्ट प्रतिनिधित्व ने उन्हें देश-विदेश में अपार सम्मान दिलाया है. तेजी से बदलते वैश्विक माहौल में, उनका नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय मामलों में भारत की आवाज़, विश्वसनीयता और प्रभाव को लगातार मजबूत कर रहा है. बहुपक्षीय और द्विपक्षीय मंचों पर भारत के हितों को आगे बढ़ाने के उनके अथक प्रयास वास्तव में सराहनीय हैं. आपको अच्छे स्वास्थ्य, शक्ति और राष्ट्र की सेवा के लिए कई और वर्षों की शुभकामनाएं. ईश्वर आपको लंबा, स्वस्थ और प्रभावशाली जीवन दे.
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत की विदेश नीति को नई दिशा देने वाले, कुशल कूटनीतिज्ञ, केंद्रीय मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की प्राप्ति हो.”
सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने दी बधाई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं! मंत्री डॉ. एस जयशंकर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!”