Farmers Protest: किसानों के हल्लाबोल से थम गई नोएडा की रफ्तार, कई किलोमीटर तक लगी गाड़ियों की कतार

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए जा रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन ने नोएडा के सड़कों की रफ्तार को रोक दिया है. किसानों के प्रोटेस्ट के कारण सड़कों पर गाड़ियों के पहिए जाम हो चुके हैं. इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों के विरोध के कारण चंद मिनटों में पूरा होने वाले सफ़र के लिए घंटों का समय लग रहा है. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. दूर दूर तक केवल वाहन ही नजर आ रहे हैं.

स्थिति ना बिगड़े इसके लिए पुलिस बल की भारी तैनाती गई है. कई जगहों पर तो बैरिकेटिंग के साथ साथ कमांडो, बुलडोजर और क्रेन की भी तैनाती की गई है. हालिया मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा, परी चौक से नोएडा की तरफ जाने वाला एक्सप्रेसवे भी बंद कर दिया गया है.

गाड़ियों के थमें पहिए

जानकारी दें कि स्थिति को सुव्यवस्थित रखने के लिए नोएडा की सड़कों पर पुलिस भी तैनात है. बावजूद इसके पुलिस की तैयारी कम पड़ गई है. किसानों के विरोध को देखते हुए नोएडा में ट्रैफिक डायवर्ट का ऐलान किया था. वहीं, इस डायवर्जन को लेकर अनुमान जताया गया था कि लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. अंदेशा सही साबित हुआ, नोएडा की सड़कें अब जाम हो चुकी हैं. दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है.

नोएडा में लागू है धारा 144

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर नोएडा में आज धारा 144 लागू किया गया है. जिले की सीमाओं को अगले 24 घंटे के लिए सील किया गया है. डीआईजी और एडिशनल सीपी शिवहरी मीना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी सीमाओं पर भरी पुलिस बल तैनात है. इसके साथ ही आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘सुधार करने का मिला था भरपूर समय…’, पहली बार Paytm पर आरबीआई का बयान आया सामने

Latest News

27 August 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version