Telangana: फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह ने छोड़ी बीजेपी, सामने आई वजह

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Telangana; T Raja Singh: तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी का बड़ा झटका लगा है. फायर ब्रांड नेता एवं गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. टी राजा ने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर नया नाम सामने आने के बाद ये फैसला लिया है. आलाकमान ने एन रामचंद्र राव के नाम पर राज्य भाजपा अध्यक्ष के पद पर सहमति जताई है। इसी से नाराज होकर टी राजा सिंह ने अपना इस्तीफा इस वक्त के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को भेज दिया है.

भले ही पार्टी से अलग हो रहा हूं… लेकिन

बीजेपी से इस्तीफा देने के ऐलान के साथ ही टी राजा सिंह ने एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा, ‘भले ही मैं पार्टी से अलग हो रहा हूं, लेकिन मैं हिंदुत्व की विचारधारा और हमारे धर्म और गोशामहल के लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा और हिंदू समुदाय के साथ और भी अधिक मजबूती से खड़ा रहूंगा.’

ये एक कठिन निर्णय लेकिन है जरूरी- टी राजा सिंह

टी राजा ने पत्र में आगे लिखा, ‘यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन एक जरूरी निर्णय है. बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझना चाहिए. मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन असंख्य कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं जो हमारे साथ आस्था के साथ खड़े थे और जो आज निराश महसूस कर रहे हैं.’

PM मोदी, नड्डा और अमित शाह से की खास अपील

फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह ने कहा, ‘मैं हमारे वरिष्ठ नेतृत्व – माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, अमित शाह जी और बीएल संतोष जी से भी विनम्रतापूर्वक अपील करता हूं कि वे इस कोर्स पर पुनर्विचार करें. तेलंगाना बीजेपी के लिए तैयार है, लेकिन हमें उस अवसर का सम्मान करने और उसे हाथ से न जाने देने के लिए सही नेतृत्व चुनना चाहिए.’ पत्र के अंत में टी राजा सिंह ने ‘जय हिंद. जय श्री राम’ नारे के साथ अपनी बात को विराम दिया है.

ये भी पढ़ें :- मणिपुर: बदमाशों ने कार सवारों पर बरसाई गोलियां, महिला सहित 4 लोगों की मौत

 

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version