Govinda: आधी रात में बिगड़ी अभिनेता गोविंदा की तबियत, ले जाया गया अस्पताल, दोस्त ने बताया…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Govinda: अभिनेता गोविंदा की आधी रात में तबियत बिगड़ गई. वह घर में बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई स्थित जुहू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्टर के दोस्त और उनके कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने एक समाचार पत्र को गोविंदा की तबियत के बारे में जानकारी दी.

गोविंदा के दोस्त और वकील ललित बिंदल ने अभिनेता के सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘कल शाम उन्हें डिसओरिएंटेशन अटैक हुआ. वो अपने घर पर थे, अचानक उनकी याददाश्त चली गई, जिससे वो भ्रमित हो गए और बेहोश हो गए. इस तरह के अटैक में व्यक्ति कुछ समय के लिए अपनी याददाश्त खो देता है या सही से पहचान नहीं पाता कि वह कहां है और क्या कर रहा है. उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, थोड़ी कमजोरी और बेचैनी भी महसूस हो रही थी.’

आगे उन्होंने बताया, ‘इसके बाद हमने पहले डॉक्टर से सलाह ली और दवा शुरू की लेकिन रात में वे फिर से बेचैन हो गए. तब मैंने उन्हें रात करीब 1 बजे अस्पताल में भर्ती कराया. वह फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं. सभी जरूरी जांच किए गए हैं, रिपोर्ट्स आना अभी बाकी है. डॉक्टरों ने रूटीन जांच भी किया है. हम डॉक्टर की अगली सलाह का इंतजार कर रहे हैं, उसी के बाद आगे का फैसला लेंगे.’

ललित बिंदल ने आगे बताया कि जब यह घटना हुई, तब परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘गोविंदा जी की पत्नी सुनीता जी शादी में गई हुई हैं और उस समय परिवार के बाकी सदस्य भी बाहर थे. अब सभी को सूचित कर दिया गया है और वे एक-एक कर वापस लौट रहे हैं.’

Latest News

FY26 में भारत के 7 बड़े शहरों में 19% बढ़ी हाउसिंग सेल्स वैल्यू

भारत के प्रमुख शहरों में प्राइमरी हाउसिंग मार्केट की सेल्स वैल्यू FY26 में सालाना आधार पर 19% बढ़कर लगभग...

More Articles Like This