बिशुनपुर (गुमला)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारत सरकार के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र, गुमला (विकास भारती, बिशुनपुर) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री अन्न उत्पादन तकनीकी सह श्री अन्न प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन पदमश्री अशोक भगत, सचिव, विकास भारती बिशुनपुर एवं डॉ. अंजनी कुमार, निदेशक, कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी), जोन-IV, पटना, के करकमलों द्वारा किया गया.
श्री अन्न उत्पादन तकनीकी सह प्रसंस्करण इकाई के उद्घाटन के उपरांत, अंबेडकर सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. ज्ञातव्य हो कि इस इकाई में मोटे अनाजों (श्री अन्न) के प्रसंस्करण के साथ-साथ भिन्न-भिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे बिस्किट, नमकीन, लड्डू, आटा आदि तैयार किए जाएंगे. इस इकाई के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर भी सृजित किए जाएंगे.
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भा.कृ.अनु.प.-अटारी पटना, जोन-4 के निदेशक डॉ. अंजनी कुमार सिंह, महेन्द्र भगत (संयुक्त सचिव, विकास भारती बिशुनपुर), भिखारी भगत, डॉ. संजय कुमार (पूर्व वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान), डॉ. बृजेश पाण्डेय (वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, केवीके गुमला), डॉ. निशा तिवारी एवं श्री प्रवाल मैत्र सहित अन्य वैज्ञानिक गण व किसान बंधु उपस्थित रहें.
यह भी पढ़े: Kolkata Rain: कोलकाता में आसमान से बरसी आफत, 10 की मौत, दुर्गा पूजा में मौसम ने डाली खलल