Shivling Discovery: घाटी में उस समय हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी, जब कश्मीर के गांदरबल जिले के चेकी यांगूरा, मानसबल इलाके में एक पत्थर की खदान में शिवलिंग जैसी आकृति मिली. लोग इस शिवलिंग को देखकर हैरान हैं. इस आकृति को सबसे पहले स्थानीय निवासी मुस्लिम एजाज अहमद इलाही ने देखा और उसने तत्काल इसकी जानकारी नजदीकी एसएसबी पोस्ट सैनीक स्कूल मानसबल को दी.
एजाज अहमद इलाही ने बताया कि कुछ वर्ष पहले इसी खदान में एक हादसे में उनके पिता की मौत हो गई थी. जब वे खदान के पास थे, तो उनकी नजर इस खास आकृति पर पड़ी, जो देखने में एक शिवलिंग जैसी प्रतीत होती है. बिना देरी किए उन्होंने सुरक्षाबलों को सूचित किया.
महादेव के जयघोष के बीच शुरु की गई विशेष पूजा-अर्चना
इसके बाद एसएसबी यूनिट ने जिला प्रशासन गांदरबल को इस जानकारी दी. प्रशासन द्वारा क्षेत्र के स्थानीय कश्मीरी पंडित समुदाय को भी जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही कई कश्मीरी पंडित मौके पर पहुंचे और वहां हर-हर महादेव के जयघोष के बीच विशेष पूजा-अर्चना शुरू की.
पूजा में मुस्लिम समुदाय ने भी लिया हिस्सा
खास बात यह रही कि स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पूजा में शांतिपूर्वक हिस्सा लिया और पूरे सौहार्द के साथ इस धार्मिक आयोजन को संपन्न कराया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रशासन द्वारा स्थल की सुरक्षा और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है.