Maharashtra: महाराष्ट्र के नासिक में एक अजीबो- गरीब हैरान कर देने वाली खबर ने सबको चौंका दिया है. हादसे के बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए. इसी बीच युवक अचानक हिलने- डुलने लगा. उसकी प्रतिक्रिया को देखकर वहां मौजूद लोग कुछ देर के लिए घबरा गए और शोर मचाने लगे. तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
हिलने- डुलने और खांसने लगा था युवक
युवक के रिश्तेदारों का दावा है कि डॉक्टरों ने उसे ‘ब्रेन डेड’ घोषित था, युवक अपने अंतिम संस्कार की तैयारियों के दौरान हिलने- डुलने और खांसने लगा था. जानकारी के मुताबिक त्र्यंबकेश्वर तालुका निवासी भाऊ लचके (19) को कुछ दिन पहले एक दुर्घटना में गंभीर चोटें लगी थीं. आनन- फानन में उसे अडगांव के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया था.
लचके को कभी मृत घोषित नहीं किया गया था..!
रिश्तेदार गंगाराम शिंदे ने बताया कि जब हम लचके के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तब वह हिलने- डुलने और खांसने लगा. हम लोग उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. उधर, निजी अस्पताल के प्रबंधन ने दावा किया कि लचके को कभी मृत घोषित नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि उसके परिजन कुछ चिकित्सा शब्दावली को लेकर भ्रमित हो गए थे.
इसे भी पढ़ें. समुद्र तट पर शार्क के हमले से सर्फर की मौत, दोस्तों संग ले रहा था लहरों का आनंद