समुद्र तट पर शार्क के हमले से सर्फर की मौत, दोस्तों संग ले रहा था लहरों का आनंद

Must Read

Sydney: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के नॉर्दर्न बीचेस इलाके में स्थित लॉन्ग रीफ बीच पर शनिवार सुबह दोस्तों के साथ समुद्र की लहरों का आनंद लेने लिए गए 57 वर्षीय व्यक्ति पर शार्क ने हमला कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सर्फिंग के दौरान महज 30 मिनट में ही वह भयानक हादसे का शिकार हो गया. यह घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है.

समुद्र में हलचल मची और शार्क ने उस पर हमला कर दिया

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ समुद्र में सर्फिंग कर रहा था. मौसम साफ था और समुद्र की लहरें सर्फिंग के लिए उपयुक्त थीं. लेकिन कुछ ही समय बाद समुद्र में हलचल मची और एक शार्क ने उस पर हमला कर दिया. हमले के बाद उसके दोस्तों ने उसे तुरंत किनारे पर लाया और आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और पैरामेडिक्स ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शार्क ने उसके निचले शरीर पर हमला किया, जिससे वह अत्यधिक रक्तस्राव का शिकार हो गया.

लॉन्ग रीफ बीच को अस्थायी रूप से बंद

NSW पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 57 वर्ष थी और वह एक पिता था. घटना की जांच चल रही है और समुद्र में संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए लॉन्ग रीफ बीच को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. साथ ही समुद्र में ड्रोन और अन्य उपकरणों की सहायता से शार्क की पहचान और गतिविधि की निगरानी की जा रही है. यह घटना स्थानीय समुदाय के लिए गहरा सदमा है. मृतक व्यक्ति को एक अनुभवी सर्फर और एक जिम्मेदार पिता के रूप में जाना जाता था. उसके दोस्त और परिवार वाले पूरी तरह से टूट गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस त्रासदी को लेकर संवेदनाएं जताते हुए स्थानीय प्रशासन से समुद्री सुरक्षा के लिए और ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

शार्क के व्यवहार में देखा जा रहा बदलाव

ऑस्ट्रेलिया में शार्क हमले दुर्लभ जरूर हैं लेकिन जब भी ऐसा कोई हादसा होता है, तो यह समुद्र में जाने वाले लोगों के मन में डर और चिंता पैदा कर देता है. विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन, समुद्री जीवन की बदलती आदतें और मानवीय गतिविधियों के कारण शार्क के व्यवहार में बदलाव देखा जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के तटीय इलाकों में शार्क की उपस्थिति अधिक देखी गई है, जिससे कई बार समुद्रतटीय क्षेत्रों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है. सरकार और स्थानीय प्रशासन अब इस दिशा में ड्रोन निगरानी, चेतावनी प्रणाली और सुरक्षित तैराकी क्षेत्रों जैसे उपायों पर काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें. Ayodhya: कचहरी में मिला लावारिस बैग, खुला तो मिला मौत का सामान, खंगाले जा रहे CCTV

Latest News

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला..’देशभर में अब एक साथ लागू होगा SIR’, फिर से शुरू होगी राजनीतिक जंग

Delhi: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले SIR को लेकर काफी विवाद चल रहा है. इसी बीच चुनाव आयोग...

More Articles Like This