Ayodhya: कचहरी में मिला लावारिस बैग, खुला तो मिला मौत का सामान, खंगाले जा रहे CCTV

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya crime: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां कचहरी परिसर के शेड नंबर पांच में रूटीन चेकिंग के दौरान एक लावारिस बैग मिला. बैग की तलाशी लेने पर उसमें दो असलहा और कई कारतूस मिला. कचहरी परिसर में असलहा मिलने पर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं.

लावारिस बैग में मिले दो तमंचे और चार कारतूस

कचहरी परिसर के शेड नंबर पांच में रूटीन चेकिंग के दौरान एक लावारिस बैग मिला. पुलिस ने जब बैग को खोला तो उसके होश उड़ गए. बैंक में दो चमंचा और चार कारतूस रखे हुए थे. इस बरामदगी के बाद कचहरी परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

लोगों में इस बात की चर्चा शुरु हो गई कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि कड़ी सुरक्षा और मेटल डिटेक्टर लगे होने के बावजूद कचहरी परिसर में तमंचे कैसे पहुंच गए. वहीं कचहरी परिसर में असलहा मिलने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि आरोपी तक पहुंच सके.

फैजाबाद कचहरी में हुई थी सीरियल ब्लास्ट की घटना

मालूम हो कि 22 सितंबर 2007 को फैजाबाद कचहरी में सीरियल ब्लास्ट की घटना हुई थी. इसके बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई थी, लेकिन अब मेटल डिटेक्टर मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने इसे गंभीर चूक बताते हुए डीएम और जिला जज से शिकायत करने की बात कही है. वहीं, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जांच की जा रही है.

जिला जज ने की बैठक

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला जज रणंजय कुमार वर्मा ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा के संबंध में बैठक की. बैठक में न्यायालय परिसर के सुरक्षा प्रभारी सीजेएम सुधांशु शेखर उपाध्याय व नजारत प्रभारी एडीजे प्रदीप कुमार सिंह मौजूद रहे. जिला जज ने सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर और चाक-चौबंद करने के लिए और कदम उठाए जाने की बात कही है.

जिला जज ने देखी कचहरी परिसर में आने-जाने वाले गेट की सुरक्षा

उन्होंने फोन पर वार्ता के दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर से सुरक्षा में हुई कोताही पर कार्रवाई करने की अपेक्षा की है. जिला जज ने एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह को कचहरी परिसर में तमंचे व कारतूस रखने की सत्यता की जांच करने का निर्देश दिया है. इसके बाद जिला जज ने जिलाधिकारी व एसएसपी के साथ कचहरी परिसर में आने और जाने वाले गेट की सुरक्षा व्यवस्था की जांच-पड़ताल भी की.

Latest News

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला..’देशभर में अब एक साथ लागू होगा SIR’, फिर से शुरू होगी राजनीतिक जंग

Delhi: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले SIR को लेकर काफी विवाद चल रहा है. इसी बीच चुनाव आयोग...

More Articles Like This