घाटी में गूंजा हर-हर महादेव: कश्मीर के मानसबल की खदान में मिली शिवलिंग जैसी आकृति, मुस्लिम युवक ने देखा, दी जानकारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shivling Discovery: घाटी में उस समय हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी, जब कश्मीर के गांदरबल जिले के चेकी यांगूरा, मानसबल इलाके में एक पत्थर की खदान में शिवलिंग जैसी आकृति मिली. लोग इस शिवलिंग को देखकर हैरान हैं. इस आकृति को सबसे पहले स्थानीय निवासी मुस्लिम एजाज अहमद इलाही ने देखा और उसने तत्काल इसकी जानकारी नजदीकी एसएसबी पोस्ट सैनीक स्कूल मानसबल को दी.

एजाज अहमद इलाही ने बताया कि कुछ वर्ष पहले इसी खदान में एक हादसे में उनके पिता की मौत हो गई थी. जब वे खदान के पास थे, तो उनकी नजर इस खास आकृति पर पड़ी, जो देखने में एक शिवलिंग जैसी प्रतीत होती है. बिना देरी किए उन्होंने सुरक्षाबलों को सूचित किया.

Local muslim found Shivling like structure in a stone quarry in Manasbal.

महादेव के जयघोष के बीच शुरु की गई विशेष पूजा-अर्चना

इसके बाद एसएसबी यूनिट ने जिला प्रशासन गांदरबल को इस जानकारी दी. प्रशासन द्वारा क्षेत्र के स्थानीय कश्मीरी पंडित समुदाय को भी जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही कई कश्मीरी पंडित मौके पर पहुंचे और वहां हर-हर महादेव के जयघोष के बीच विशेष पूजा-अर्चना शुरू की.

पूजा में मुस्लिम समुदाय ने भी लिया हिस्सा

खास बात यह रही कि स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पूजा में शांतिपूर्वक हिस्सा लिया और पूरे सौहार्द के साथ इस धार्मिक आयोजन को संपन्न कराया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रशासन द्वारा स्थल की सुरक्षा और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है.

Latest News

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला..’देशभर में अब एक साथ लागू होगा SIR’, फिर से शुरू होगी राजनीतिक जंग

Delhi: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले SIR को लेकर काफी विवाद चल रहा है. इसी बीच चुनाव आयोग...

More Articles Like This

Exit mobile version