PM मोदी से मिले हेमंत-कल्पना सोरेन, बोले- हम आशीर्वाद लेने आए हैं

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jharkhand: एक बार फिर झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) गठबंधन सरकार बनाने वाली है. झामुमो की जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मिलने से पहले हेमंत और उनकी पत्नी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे थे.

मालूम हो कि इस महीने हुए विधानसभा चुनाव में झामुमो ने 81 में से 34 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं बीजेपी ने 21, आजसू ने एक, लोजपा रामविलास ने एक, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने एक, जनता दल यूनाइटेड ने एक सीट पर जीत दर्ज की.

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी को नमस्कार. आने वाले दिनों में भी बैठकें होंगी. बहुत सारी बातें हैं. हमें अपनी सरकार बनानी है. हम यहां आशीर्वाद के लिए आए हैं.

हेमंत सोरेन ने मल्लिकार्जुन खरगे से भी की मुलाकात
इससे पहले हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की.

झामुमो के लिए कल्पना सोरेन है स्टार कैंपेनर
मालूम हो कि इस वर्ष हेमंत सोरेने के जेल जाने के दौरान ही कल्पना सोरेन ने राजनीति में कदम रखा. विधानसभा चुनाव में झामुमो गठबंधन की जीत के बाद हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन को स्टार कैंपेनर कहकर संबोधित भी किया. इतना ही नहीं, उन्होंने झामुमो की जीत का श्रेय भी कल्पना को ही दिया. लोकसभा चुनाव में भी कल्पना सोरेन की बदौलत ही झामुमो पांच सीटें जीतने में सफल रही थी. हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में कल्पना ने वन मैन आर्मी की तरह झामुमो को संभाला.

Latest News

Gen-Z ग्रुप ने की पूर्व पीएम ओली और गृह मंत्री रमेश लेखक के गिरफ्तारी की मांग, प्रदर्शन में हुई 72 मौतों के लिए ठहराया...

Gen Z, Nepal: ‘जेन जेड’ समूह ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और तत्कालीन गृह मंत्री रमेश लेखक की...

More Articles Like This

Exit mobile version