धर्मशाला: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. चंबा व कांगड़ा का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने आपदा प्रभावितों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने बाढ़ पीड़िता 11 माह की बच्ची नीतिका से भी मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमत्री ने बच्ची को गोद में लेकर उसे दुलारा और चॉकलेट भी दी. बच्ची के बारे में सुनकर पीएम मोदी भावुक हो गए.
आपदा में माता-पिता को खो चुकी है मासूम बच्ची
यह बच्ची आपदा में अपने माता-पिता को खो चुकी है. जिला मंडी के सराज में आई आपदा ने इस बच्ची को बेसहारा कर दिया. बादल फटने के कारण आई बाढ़ में बच्ची के माता-पिता और दादी सभी तेज बहाव में बह गए. अब मासूम बच्ची बिना माता-पिता के बुआ के सहारे है.
पीएम से मासूम नीतिका की मुलाकात ने सभी को किया भावुक
कांगड़ा हवाई अड्डे पर मंडी जिले के सराज क्षेत्र की परवाड़ा की चाइल्ड आफ स्टेट में एक वर्ष की नीतिका से प्रधानमंत्री की मुलाकात ने हर किसी को भावुक कर दिया. 30 जून की आपदा में नितिका ने अपने माता-पिता व दादी को खो दिया था और अब वह अपनी बुआ के पास शिकावरी में रह रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने नितिका को गोद में उठाकर दुलार किया, उसके सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद भीड़ की आंखें सजल हो गईं.
एक टक पीएम मोदी को देखती रही बच्ची
पीएम मोदी के गोद में होने के दौरान मासूम नीतिका हल्की मुस्कान के बीच एक टक प्रधानमंत्री मोदी की तरफ देखती रही. प्रधानमंत्री ने बुआ से बच्ची की पढ़ाई-लिखाई और भरण-पोषण की जानकारी लेते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
आपदा पीड़ित कृष्णा देवी से भी मिले पीएम मोदी
मंडी शहर के जेल रोड की पूर्व पार्षद कृष्णा देवी भी प्रधानमंत्री से मिलीं. उन्होंने 28 जुलाई की आपदा में अपने बेटे, बहू और पोते को खोने का दर्द पीएम से साझा किया. कृष्णा देवी ने बताया कि कैसे कुछ ही पलों में उनका पूरा परिवार उजड़ गया और अब वे अकेली रह गई हैं. प्रधानमंत्री ने उनका हाथ थामकर ढांढस बंधाया और कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.
दर्द को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इस विनाशकारी आपदा में जिन्होंने अपने परिजन खोए हैं, उनके दर्द को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता, लेकिन सरकार पुनर्वास और सहायता के लिए हरसंभव कदम उठाएगी. उन्होंने अधिकारियों को राहत व पुनर्वास कार्य तेज करने के निर्देश भी दिए.