नॉर्थ ब्लॉक से गृह मंत्रालय की शुरू हुई शिफ्टिंग, अब CCS-3 बिल्डिंग में होगा कार्यालय

Home Ministry Shifting : गृह मंत्रालय (MHA) ने रायसीना हिल्स स्थित नॉर्थ ब्लॉक मुख्यालय को खाली करना प्रारम्‍भ कर दिया है और अब यह इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर स्थित सीसीएस-3 में शिफ्ट हो रहा है. बता दें कि यह पीएम मोदी का शिफ्टिंग महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा प्रोजक्ट का एक हिस्सा है, जिसका मकसद राजधानी के हृदय स्थल को नया स्वरूप देना है.

नए भवन में लगभग 350 कमरे आवंटित

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन,  कुछ संयुक्त सचिव अपने कर्मचारियों के साथ पहले ही सीसीएस-3 (CCS-3) भवन में शिफ्ट हो चुके हैं. बाकी के अधिकारी और कर्मचारी भी कुछ दिनों में इस प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे. ऐसे में जानकारी देते हुए बता दें कि अभी तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यालय शिफ्ट नहीं हुआ है, लेकिन इस संबंध में भी प्रक्रिया जारी है. गृह मंत्रालय को नए भवन में लगभग 350 कमरे आवंटित किए गए हैं.

यह इमारत संसद भवन के साथ कई बंगलों का था हिस्‍सा

बता दें कि नॉर्थ ब्लॉक, लाल बलुआ पत्थर से बनी एक शानदार इमारत है, जो कि काफी लंबे समय से अर्थात लगभग 90 वर्षों से गृह मंत्रालय का मुख्यालय रहा है. यह इमारत, साउथ ब्लॉक के साथ-साथ संसद भवन और कई बंगलों का भी हिस्सा थी,  इस दौरान एडविन लुटियंस के सहयोग से नई दिल्ली की समग्र योजना के तहत इसका निर्माण किया गया था.

विशाल संग्रहालय में बदलने की योजना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नई इमारतें तैयार होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह, वित्त, रक्षा और विदेश मंत्रालय जैसे प्रमुख कार्यालयों वाली एक जैसी इमारतें- नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक पूरी तरह से खाली हो जाएंगी. इस दौरान इन खाली इमारतों को एक विशाल संग्रहालय में बदलने की सरकार की योजना है, जिसका नाम ‘युगे युगीन भारत’ होगा.

CCS-3 भवन में कई विभाग के होंगे कार्यालय

केंद्र ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत सभी मंत्रालयों को समायोजित करने के लिए कर्तव्य पथ पर 10 कार्यालय भवनों का एक केंद्रीय सचिवालय परिसर प्रस्तावित किया था. इसके साथ ही CCS-3 भवन में प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय और गृह मंत्रालय के अलावा विदेश मंत्रालय, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के कार्यालय होंगे.

 इसे भी पढ़ें :- तमन्ना ने रैंप वॉक कर राहुल मिश्रा के शो में बिखेरा जलवा, खूबसूरत आउटफिट पहनकर लगाया ग्लैेमर का तड़का

Latest News

PM मोदी ने की हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ और पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ रुपये और पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है....

More Articles Like This

Exit mobile version