तमन्ना ने रैंप वॉक कर राहुल मिश्रा के शो में बिखेरा जलवा, खूबसूरत आउटफिट पहनकर लगाया ग्लैेमर का तड़का

Tamannaah Bhatia in Rahul Mishra show : देश के मशहूर फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा ने अपने शानदार कलैक्शन की झलक फैंस के साथ साझा की है. जानकारी के मुताबिक, राहुल मिश्रा ने नई दिल्ली के ताज पैलेस में इंडिया कॉउचर वीक 2025 का उद्घाटन किया और अपने कलेक्शन ‘बिकमिंग लव’  को भी पेश किया. ऐसे में इस इवेंट में फैशन जगत की मशहूर हस्तियों के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी रैंप पर उतरीं. बता दें कि इस इवेंट में तमन्ना भाटिया ने राहुल मिश्रा के खूबसूरत डिजाइनर आउटफिट्स पहनकर रैंप पर वॉक किया ग्लैमर का तड़का लगाया.

बात दें कि इस शो में राहुल मिश्रा के बनाए गए दो बेहतरीन ड्रेस तमन्ना ने पहनकर रैंप पर जलवा बिखेरा, जिसमें कंटेंपरेरी डिजाइन और इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस का बेजोड़ मैच था. इस रैंप वॉक के तहत तमन्ना ने राहुल मिश्रा का डिजाइन किया हुआ फूलों की कढ़ाई वाला आकर्षक गाउन पहना और बालों को हल्का गीला लुक देते हुए खुला रखा, जो इस ड्रेस को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. ऐसे में उस ड्रेस के मैचिंग्‍स को लेकर तमन्ना ने ड्यूई मेकअप लुक को चुना.

लहंगे पर बारीकी से की गई डिजाइन

इस दौरान रैंप वॉक उन्‍होंने कॉस्मॉस से प्रेरित व्हाइट लहंगा पहना. बता दें कि उन्‍होंने आइवरी कलर के लहंगे के साथ मैचिंग हॉल्टर-नेक ब्लाउज रखा जो दिखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है. इसके साथ ही उन्‍होंने डीप नेकलाइन ब्लाउज के साथ लाइट फ्लावर वाला दुपट्टा रखा. रैंप वॉक के दौरान लहंगा एक बड़े कॉस्मॉस से इंस्पायर्ड लग रहा है जिसमें सीक्वेंस एंब्रॉयडरी की गई है. बता दें कि उनके लहंगे पर बहुत ही बारीकी से कमल और सी लाइफ से जुड़े डिजाइन बनाए गए हैं. जो कि काफी खूबसूरत लग रहा था.

उनके डिजाइनर आउटफिट्स में कई एक्‍ट्रेस आ चुकी हैं नजर

इन दोनों ही लुक में तमन्ना भाटिया बेहद हॉट लग रही थीं. इस दौरान रैंप करते वक्‍त राहुल मिश्रा के साथ तमन्ना भाटिया ने दिल जीत लेने वाली मुस्कान बिखेरी. जानकारी के मुताबिक, एफडीसीआई की पहल और रिलायंस ब्रांड्स के सहयोग से आयोजित हुंडई इंडिया कॉउचर वीक 2025 के पहले दिन ही राहुल मिश्रा ने लोगों को दिल जीत लिया. जानकारी देते हुए बता दें कि प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना और आलिया भट्ट तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी उनके डिजाइनर आउटफिट्स में नजर आ चुकी हैं.

 इसे भी पढ़ें :- दिल्ली में मंडराया बाढ़ का खतरा, लगातार बारिश से बढ़ा यमुना का जलस्तर, इन इलाकों में जारी किया अलर्ट

Latest News

‘रिटायरमेंट के बाद कोई पद नहीं लूंगा…’ अपने पैतृक गांव में बोले CJI बीआर गवई

CJI Gavai: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी. आर. गवई ने शुक्रवार को अपने पैतृक गांव दारापुर में आयोजित...

More Articles Like This

Exit mobile version