Telangana Road Accident: तेलंगाना से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा रंगारेड्डी जिले में सोमवार की सुबह हुआ. चेवेला मंडल के खनापुर गेट के पास टीजीएसआरटीसी की बस और एक टिपर ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर गंभीर रूप से घायल है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के अनुसार, चेवेला के पास एक टिपर ट्रक, जो ग्रेवल (बजरी) से भरा हुआ था, ने राज्य परिवहन निगम की बस को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का माल बस पर गिर गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
#UPDATE | Telangana Transport Minister Ponnam Prabhakar tells ANI, "Around 20 people died, around 20 are getting treatment in hospital, 3 are critically injured." https://t.co/2oaeWyzBEC
— ANI (@ANI) November 3, 2025
पुलिस ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह ट्रक चालक का गलत दिशा में वाहन चलाना लग रहा है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल चालक की पहचान की जा रही है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
मंत्री पोनम प्रभाकर ने घटना पर जताया दुख, अधिकारियों के दिए निर्देश
तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक है. उन्होंने आरटीसी के एमडी नागी रेड्डी और रंगा रेड्डी जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर घायलों को तुरंत उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाए.
It is Shocking to know more than 12 persons died in a road accident near Hyderabad.
RTC bus was hit by Tipper, both drivers along with 10 passengers were killed. My sincere condolences to the families of bereaved and I pray to God for the immediate recovery of the injured.… pic.twitter.com/cnd7XoqVTB— Amarnath Sarangula (@amarhindu) November 3, 2025