Hyderabad Fire: चारमीनार के पास लगी भीषण आग में जिंदा जले 17 लोग, राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hyderabad Fire: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हैदराबाद के ऐतिहासिक चार मीनार इलाके में आग लगने की घटना में जान गंवाने वालों पर गहरा दुख व्यक्त किया. साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.

राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रविवार को लिखा, “हैदराबाद में आग लगने की दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मौत बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”

पीएम मोदी ने अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अग्नि त्रासदी में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. साथ ही हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी के हवाले से एक्स पर लिखा, “आग की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना जाहिर करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक परिजनों को 2 लाख रुपए की राशि दी जाएगी, वहीं घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जाहिर किया दुख

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख जाहिर किया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “हैदराबाद में आग लगने की घटना से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.” बता दें कि हैदराबाद के ऐतिहासिक चार मीनार के पास स्थित गुलजार हाउस में रविवार को भीषण आग लग गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. हादसे में जान गंवाने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Hyderabad Fire: चारमीनार के पास लगी भीषण आग में जिंदा जले 17 लोग, पीएम मोदी ने जताया दुख

Latest News

78th Cannes Film Festival: अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के वर्ल्ड प्रीमियर में देर रात तक दर्शकों का जमावड़ा

78th Cannes Film Festival: भारतीय फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के निर्देशन में बनी हिन्दी फ़िल्म ‘ तन्वी द ग्रेट...

More Articles Like This

Exit mobile version