मानसून से पहले आग की तरह जलेगा दिल्‍ली-NCR, पारा जाएगा 43 के पार; जानिए अन्‍य राज्‍यों का हाल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IMD monsoon update : देशभर में मौसम एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है. एक ओर जहां दक्षिण में मॉनसून के थमने से चिंता बढ़ी थी, वहीं अब IMD ने चेतावनी दी है कि 12 जून के बाद एक बार फिर मॉनसून रफ्तार पकड़ सकता है. दरअसल, केरल में समय से पहले दस्तक देने वाला मॉनसून 29 मई के बाद ठहर सा गया था.

हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में 12-13 जून के बीच नया सिस्टम विकसित हो सकता है.  वहीं, अलग-अलग मौसम मॉडल्स के संकेतों के कारण कंफ्यूजन बनी हुई. फिलहाल IMD के मुताबिक, 12 से 18 जून के बीच मध्य भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है.

48 घंटे में एक्टिव होगा चक्रवात

वहीं, स्काईमेट वेदर की माने तो 10 जून तक पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती सर्कुलेशन विकसित हो सकता है, जो 48 घंटे में एक्टिव होकर 11 जून से तटीय इलाकों में असर दिखाएगा, जिससे उत्तराखंड में मौसम बदलता दिखेगा और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में दिन के वक्त थोड़ी गर्मी बढ़ेगी. वहीं, शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है.

दिल्ली-NCR में ट्रिपल अटैक

इसके अलावा, राजधानी दिल्‍ली में कुछ दिनों की राहत के बाद फिर से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. ऐसे में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में 24 घंटे के भीतर तापमान तेजी से बढ़ा है. वहीं दिन भर में तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है. जिससे तेज धूप, उमस, ठंडी हवाओं की कमी से तीनों मिलकर लोगों का हाल बेहाल करने में लगे हुए है.

शुरू होगा बारिश का सिलसिला

हालांकि बीते दिन IMD ने बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन सिर्फ बादल ही दिखाई दिए. आज से हवाएं भी थमने वाली हैं, जिससे उमस और ज्यादा बढ़ेगी. वहीं, आने वाले एक हफ्ते में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है, जो किसानों और आम जनता के लिए सुखद संकेत है. इसके अलावा, एमपी में मानसून 7 से 10 जून के बीच प्रदेश में पहुंचेगा.

इसे भी पढें:-जम्मू-कश्मीर को आज 46 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे PM मोदी

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version