दिल्ली के साथ इन शहरों में भयंकर सर्दी का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

IMD Weather Prediction : दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से फेफड़ों का हाल खराब है वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत के दूसरे हिस्सों में ठिठुरन बढ़ने लगी है. बता दें कि नहाने के लिए लोगों ने पानी गर्म करना शुरू कर दिया है और रजाई-कंबल के बिना तो रात नहीं कटती. इसके उलट, दक्षिण भारत के तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश से लोग परेशान हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने क्‍या देश में बढ़ती सर्दी और दक्षिण भारत में बारिश को लेकर क्या अनुमान जताया है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आज कितना AQI दर्ज किया गया है.

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI?

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दिल्ली के इंडिया गेट पर सुबह-सुबह स्मॉग की चादर छाई दिखी और साथ ही इंडिया गेट धुंध के पीछे पूरी तरह छिपा हुआ है. CPCB के आंकड़ो के अनुसार इंडिया गेट इलाके में AQI 400 दर्ज किया गया. इसके साथ ही AQI मोतीबाग- 439, ITO- 400, धौलाकुआं- 420, आनंद विहार- 420 और पंजाब बाग में 439 दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने तापमान को लेकर दी चेतावनी

हालात को देखत हुए मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों में शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति और मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना में 20 नवंबर को शीत लहर की संभावना है. बता दें कि मध्य भारत में अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है, लेकिन इसके बाद भी किसी बदलाव की कोई संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 6-7 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है.

महाराष्ट्र-पूर्वी भारत में बढ़ेगी सर्दी

बता दें कि अगले पांच दिनों में महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस और गुजरात में अगले 4 दिनों के लिए 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है, और साथ ही कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. साथ ही ये भी बताया गया कि अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि हो सकती है.

इन राज्यों में चलेगी शीत लहर

जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 20 नवंबर को शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर को शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है.

 इसे भी पढ़ें :- अमेरिका ने बढ़ाई शहबाज-मुनीर की टेंशन, भारत से की 93 मिलियन डॉलर की मेगा डील

Latest News

Bihar Ministers Oath Ceremony: बिहार के गांधी मैदान में किन मंत्रियों ने ली शपथ, यहां देखें लिस्ट

पटना: बिहार के पटना में गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की...

More Articles Like This

Exit mobile version