IMD Weather Update: देशभर में लंबे समय से मौसम का मिजाज कन्फ्यूज भरा बना हुआ है. कहीं तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं, तो कहीं गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल हैं. लेकिन, अब आईएमडी (IMD) ने पूरे देश के लिए राहत की खबर दी है. IMD के अनुसार, मौसम ने एक बार फिर करवट ली है.
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं यूपी, बिहार, हरियाणा और पहाड़ी राज्यों के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही आईएमडी ने देश के कई अन्य राज्यों में भी तेज बारिश की चेतावनी दी है.
Delhi-NCR में आज का मौसम
राजधानी दिल्ली अभी अमस और गर्मी का सिलसिला रुका नहीं है. वहीं आईएमडी ने आज यानी रविवर को हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग कहा है कि 27 अगस्त तक दिल्ली में बारिश और के साथ गरज-चमक का दौर जारी रह सकता है.
यूपी-बिहार में मौसम का हाल
यूपी और बिहार में पिछले कई दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है. बीच में बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई थी, लेकिन अब एक बार फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, अगले दो दिनों तक यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रह सकती है, जबकि पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसी तरह, बिहार में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
मानसूर की शुरुआत जब से हुई है तभी से पहाड़ी राज्यों में बारिश आफत बनी हुई है. कई इलाकों में भूस्खलन हो रहा है तो कई जगहों पर बादल फटने से कई परिवार उजड़ गए हैं. वहीं, आज आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भूस्खलन की संभवना जताई है. साथ ही आईएमडी ने आज (रविवार) से पीरे हफते तक भारी बारिश, भूस्खलन और लैंडस्लाइड का अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
यह भी पढ़े: नालंदा में हादसा: पानी भरे गड्ढे में गिरी बेकाबू कार, तीन युवकों की मौत, चौथा गंभीर