संसद सत्र के पहले दिन लोकसभा में पेश हुई इनकम टैक्स बिल की रिपोर्ट, सिलेक्ट कमेटी को मिले 20,976 सुझाव

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Income Tax Bill 2025: संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. ऐसे में सत्र के पहले ही दिन सिलेक्ट कमेटी ने लोकसभा में इनकम टैक्स बिल, 2025 पर रिपोर्ट पेश की. बीजेपी सांसद और कमेटी अध्यक्ष बैजयंत पांडा ने इस रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा. वहीं, इससे पहले फरवरी में शीतकालीन सत्र के दौरान इस बिल को पेश किया गया था, जिसे विस्तार से जांच के लिए सिलेक्ट कमेटी को भेज दिया गया.

बता दें कि इनकम टैक्स बिल, 2025 का मकसद 1961 के मौजूदा इनकम टैक्स एक्ट की भाषा और संरचना को आसान और स्पष्ट बनाना है, जिससे आम करदाता और व्यवसायों के लिए टैक्स सिस्टम को समझना आसान हो सके.

तीन सिद्धान्‍तों और तीन रणनीति पर तैयार ये बिल

बीजेपी सांसद ने बताया कि इस नए बिल को तैयार करने के दौरान तीन मूल सिद्धांतों का पालन किया गया- भाषा और संरचना में सरलता, टैक्स नीति में कोई बड़ा बदलाव नहीं और टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं शामिल है. वहीं इस बिल को आसान बनाने के लिए कमेटी ने तीन स्तरीय रणनीति अपनाई, जिसमें जटिल और कठिन भाषा को हटाकर उसे सरल बनाया गया, बार-बार दोहराए जाने वाले प्रावधानों को हटाया गया और टैक्स कानून की धाराओं को एक क्रमबद्ध ढांचे में व्यवस्थित किया गया है, जिससे लोगों के लिए इस बिल को समझना और ढूढ़ना आसान हो सकें.

ऑस्ट्रेलिया और यूके के टैक्स सिस्टम का भी अध्‍ययन

इस प्रकिया में विभिन्‍न हितधारकों को भी शामिल किया गया है, जिसमें करदाता, व्यवसाय, उद्योग संगठन और पेशेवर संस्थाओं से सुझाव मांगे गए. इस दौरान ऑनलाइन मिले कुल 20,976 सुझावों में से जरूरी और उपयुक्त सुझावों को बिल में शामिल किया गया. साथ ही टैक्स पेशेवरों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ चर्चा की गई और ऑस्ट्रेलिया तथा यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों के टैक्स सिस्टम के सरल मॉडल का भी अध्ययन किया गया.

सिलेक्ट कमेटी के अध्‍यक्ष बैजयंत पांडा ने बताया कि इनकम टैक्स बिल, 2025 सरकार की “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. ऐसे में यह बिल देश में एक सरल, स्पष्ट और सुगम टैक्स ढांचा लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

इसे भी पढें:-2025 की पहली छमाही में IPO Market रहा गुलजार, कंपनियों ने जुटाया 45,000 करोड़ रुपए से अधिक का फंड

Latest News

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025’ का करेंगे अनावरण

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को नई दिल्ली (New Delhi) में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति...

More Articles Like This

Exit mobile version