Independence Day 2025: इन संदेशों के साथ मनाएं आजादी का जश्न, दिल में जगा देंगे देशभक्ति का जज्बा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Independence Day 2025: आज 15 अगस्त 2025 को भारत 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ये दिन सभी भारतवासियों के लिए बेहद खास है. आजादी के इस महापर्व पर हम सभी एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं. ऐसे में आज हम आपको देशभक्ति से सराबोर करने वाले कुछ ऐसे संदेश लेकर आएं हैं, जिसके जरिए आप एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरी आदि भेज सकते हैं.

Independence Day 2025

  • सर फरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
    देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है.
    दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
    सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझमें जान है.
  • देश पर जिसका खून न खोले, खून नहीं वो पानी है
    जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी है.
    न पूछो जमाने से कि हमारी क्या कहानी है
    हमारी पहचान तो यही है कि हम हिन्दुस्तानी हैं.
  • हिंदू,मुस्लिम, सिख, ईसाई
    आपस में सब भाई-भाई
    ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान
    सब मिलजुलकर मनाए हमारा ये दिन खास
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये ऐलान
    अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • भले हमारा धर्म कोई भी हो
    आखिर में हम सब भारतीय हैं
    हमारा देश दुनिया में
    सबसे समृद्ध देश बने यही कामना है.
    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
  • आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
    शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
    बची है लहू की एक बूँद भी रगों में
    तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे.
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक
  • इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
    रौशनी होगी, चिरागों को जलाए रखना
    लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने
    उस तिरंगे को आँखों में बसाए रखना.
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • याद करो वो नजारा, शहीदों की व्यथा
    और उनके दिल की ज्वाला को याद करें,
    जिनके खून के बहने से मिली थी आजादी
    उनके खून की वो धारा याद करें.
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं
    वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूं
    क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का
    देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं.
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: भारत के अलावा 15 अगस्त को आजाद हुए थे ये देश, जानिए नाम

  • सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
    जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
    निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है.
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • संस्कार, संस्कृति और शान मिले
    ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
    रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर
    मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले.
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  • न जियो धर्म के नाम पर
    न मरो धर्म के नाम पर
    इंसानियत ही है धर्म इस देश का
    बस जियो इस देश के नाम पर
    हैप्‍पी इंडीपेंडेंस डे
  • तिरंगा ही आन है
    तिरंगा ही शान है
    और तिरंगा ही हम
    हिंदुस्तानियों की पहचान है
    हैप्‍पी इंडीपेंडेंस डे 2025

ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: 78वां या 79वां, इस साल कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, दूर करें कंफ्यूजन

More Articles Like This

Exit mobile version