जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलाबारी में सरकारी अधिकारी की मौत, CM उमर अब्दुल्ला ने दी जानकारी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Pakistan War: शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की मौत हो गई. यह अधिकारी राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त थे. इस दुखद खबर की पुष्टि खुद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की.

सीएम उमर अब्दुल्ला ने दी जानकारी

सीएम उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा, “राजौरी से दुखद समाचार मिला है. हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया. कल ही वे उपमुख्यमंत्री के साथ जिले का दौरा कर रहे थे और मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे. आज उनके घर पर पाकिस्तान की गोलाबारी हुई जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की जान चली गई. इस दुखद घटना पर दुख जताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.”

जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमले कर रहा पाकिस्तान

पिछले तीन दिनों से (India Pakistan War) पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमले कर रहा था, जिनमें से ज्यादातर ड्रोन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिए. जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह श्रीनगर में दो जोरदार धमाके हुए, वहीं जम्मू के अखनूर कस्बे में तीन बड़े धमाकों की आवाज सुनाई दी. पुंछ में भी इस तरह के धमाके सुने गए. गोलाबारी से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.

शहर में कर दिया गया ब्लैकआउट

पुंछ में बाजार बंद हैं और जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों के स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं. शुक्रवार शाम को जम्मू शहर में पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए हैं. स्थिति की समीक्षा 12 मई को की जाएगी. भारतीय वायुसेना ने श्रीनगर एयरपोर्ट का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है और वहां से सभी नागरिक उड़ानें रोक दी गई हैं. पिछले तीन दिनों से श्रीनगर से सऊदी अरब के लिए हज उड़ानें भी बंद हैं.

ये भी पढ़ें- जोधपुर में मीडिया से रू-ब-रू हुए केंद्रीय संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्री, कहा- ‘आतंकवादी मानसिकता पूरी तरह होगी परास्‍त’

Latest News

भारतीय स्ट्राइक में मारे गए अबु जुंदाल, हाफिज मोहम्मद जमील समेत कई आतंकी, सामने आई लिस्ट

India-Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्‍तान तनाव इस समय अपने चरम पर है. दोनों देशों की ओर से लगातार हमले किए जा...

More Articles Like This