सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दी गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं, कहा- अमर वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Army Chief: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 77वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह अवसर लोगों को उन अमर नायकों के प्रति आभार व्यक्त करने का मौका देता है, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया और अतुलनीय वीरता का प्रदर्शन किया.

उन्‍होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्‍ट में कहा कि “देश के 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. यह गौरवशाली दिन हमें उन अमर नायकों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर देता है, जिनके अदम्य साहस, सर्वोच्च बलिदान और अद्वितीय वीरता ने भारत की स्वतंत्रता, संप्रभुता और अखंडता सुनिश्चित की.”

देश के लोकतंत्र की नींव

जनरल उपेन्‍द्र द्विवेदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान की याद को भी मजबूत करता है, जो देश के लोकतंत्र की नींव है और हर नागरिक के अधिकारों और कर्तव्यों के लिए मार्गदर्शक प्रकाश है. उन्‍होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे हमारा देश 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है, एक सुरक्षित, स्थिर और सक्षम भारत के निर्माण में ईमानदारी, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ अपने-अपने कर्तव्यों को पूरा करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है.

सेना पूरी सतर्कता से राष्‍ट्र की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना पूरी सतर्कता और अटूट संकल्प के साथ, सीमाओं की रक्षा से लेकर आपदा राहत और राष्ट्र निर्माण के प्रयासों तक, राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है. मैं इस सामूहिक यात्रा में हर नागरिक के योगदान के लिए आभार व्यक्त करता हूँ. आपका विश्वास, सहयोग और एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है.

भारतीय सेना की पहचान अनुशासन

इस बीच, रविवार को भारतीय सेना ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें देश की सैन्य शक्ति को दिखाया गया. सेना ने पोस्ट में लिखा कि “जैसे ही देश गणतंत्र दिवस 2026 मनाने की तैयारी कर रहा है, भारतीय सेना की टुकड़ियां सटीकता, गर्व और लगातार लगन के साथ रिहर्सल कर रही हैं. यह उस अनुशासन की एक झलक है जो भारतीय सेना की पहचान है.”

अलग-अलग टुकड़ियों के मार्च से लेकर हथियारों के अत्याधुनिक प्रदर्शन तक, वीडियो में भारतीय सशस्त्र बलों के चरणबद्ध युद्ध संरचना प्रारूप को दिखाया गया. परेड में भारतीय सेना की छह मार्चिंग टुकड़ियां शामिल होंगी. इनमें से एक टुकड़ी उसकी नई बनाई गई भैरव यूनिट्स की होगी, जो गति और सीमा अभियानों के लिए प्रशिक्षित हल्की कमांडो बटालियन हैं.

इसे भी पढें:-अमेरिका में फिर विमान हादसा, बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ प्राइवेट जेट  

Latest News

मालेगांव: पुलिस परेड ग्राउंड के पास जोरदार विस्फोट, पांच लोग घायल

Malegaon Blast: सोमवार की सुबह महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में गणतंत्र दिवस के मौके पर उस समय शोर-शराबा के...

More Articles Like This