Indian Army Day 2025: 77वां सेना दिवस आज, राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Army Day 2025: आज 15 जनवरी का दिन भारतीय सेना के लिए बेहद खास है. आज पूरा देश 77वां सेना दिवस मना रहा है. ये खास दिन उन जवानों को समर्पित है, जिन्होंने मातृभूमि की सेवा के लिए अनगिनत बलिदान दिए हैं. सेना दिवस के पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने भारतीय सेना के जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामनाएं

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा, “सेना दिवस पर मैं भारतीय सेना के जवानों, दिग्गजों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देती हूं. राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणा है. मातृभूमि की सेवा में आपके द्वारा दिए गए अनगिनत बलिदानों को राष्ट्र कृतज्ञतापूर्वक याद करता है. संकटों और आपदाओं के दौरान आपका मानवीय कार्य आपकी करुणा का प्रमाण है. आपकी असाधारण वीरता और साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शहीदों को नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज सेना दिवस पर हम भारतीय सेना के अटूट साहस को सलाम करते हैं, जो हमारे देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है. हम उन बहादुरों के बलिदान को भी याद करते हैं जो हर दिन करोड़ों भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सेना दिवस पर हमारे वीर भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय सेना अपने साहस, वीरता, बलिदान के लिए जानी जाती है. राष्ट्र की रक्षा और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है. राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रत्येक भारतीय भारतीय सेना का आभारी है.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारतीय सेना के बहादुर जवानों और उनके परिवारजनों को ‘थल सेना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. सेना के जवानों ने अपने अदम्य शौर्य और पराक्रम से भारतीय थल सेना को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में स्थान दिलाया है. चाहे दुर्गम रेगिस्तान हों या बर्फीले पहाड़, हमारे जवानों ने अपने समर्पण व त्याग से विपरीत परिस्थितियों में भी देश की सुरक्षा व सम्मान को सर्वोच्च रखा है. मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को ‘थल सेना दिवस’ पर नमन करता हूं.”

ये भी पढ़ें- दुश्मन का काल… PM Modi आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी

Latest News

24 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

24 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version