मुंबई से दिल्ली आ रहे Indigo के विमान को मिली बम की धमकी, मचा हड़कंप

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indigo Flight: दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 762 को बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह धमकी सुबह करीब 8 बजे मिली. सूचना मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई और विमान की लैंडिंग के समय सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया गया. हालांकि जांच में ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

Indigo Flight 200 यात्री थे सवार

इस फ्लाइट में करीब 200 यात्री सवार थे. धमकी मिलने के तुरंत बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी डिक्लेयर कर दी गई. एयरपोर्ट अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए और विमान की सुरक्षित लैंडिंग के लिए तैयारी की गई. हालांकि, जांच के बाद यह पता चला कि यह धमकी ‘नॉन-स्पेसिफिक’ यानी स्पष्ट रूप से किसी सटीक खतरे की ओर इशारा नहीं कर रही थी. बावजूद इसके, किसी भी प्रकार की चूक से बचने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतारा गया और विमान की गहन तलाशी ली गई. यात्रियों के सामान की भी बारीकी से जांच की गई. जांच पूरी होने तक एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

इंडिगो के प्रवक्ता ने दिया बयान

इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, “मुंबई से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 762 में सुरक्षा खतरा देखा गया. स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हमने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया और विमान को उड़ान भरने की अनुमति देने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच में उनका पूरा सहयोग किया. हमने अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किया है, जिसमें उन्हें जलपान उपलब्ध कराना और नियमित अपडेट शेयर करना शामिल है. हमेशा की तरह, हमारे यात्री, पायलट और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”

ये भी पढ़ें- राजस्थान में हादसाः ट्रेलर से टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग, जिंदा जला चालक, दो गंभीर

Latest News

Bihar Election Result 2025: बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने एनडीए के प्रदर्शन पर दी बधाई, कहां- ऐतिहासिक जनादेश

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में एनडीए के जोरदार प्रदर्शन से पार्टी समर्थकों में...

More Articles Like This

Exit mobile version