गगनयान मिशन से पहले ISRO को मिली बड़ी सफलता, इंटिग्रेटेड एयरड्रॉप टेस्ट के जरिए दिखाई भविष्य की योजना

Integrated Air Drop Test : हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि ISRO ने गगनयान मिशन के लिए पहले इंटिग्रेटेड एयर ड्रॉप टेस्ट (IADT-01) को सफलतापूर्वक पूरा किया है. जानकारी देते हुए बता दें कि यह परीक्षण श्रीहरिकोटा में आयोजित किया गया. इस दौरान इसे गगनयान मिशन की तैयारियों में सबसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इसके साथ ही चलिए जानते हैं कि इंटिग्रेटेड एयरड्रॉप टेस्ट क्या होता है, जिसे गगनयान मिशन में मील का पत्थर बताया जा रहा है?

इन सभी के प्रयासों से हासिल की गई उपलब्धि

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इसरो, भारतीय वायुसेना, डीआरडीओ, भारतीय नौसेना के प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल की गई है. बताया जा रहा है कि इंटिग्रेटेड एयर ड्रॉप टेस्ट गगनयान मिशन के क्रू मॉड्यूल के पैराशूट-आधारित मंदन प्रणाल का परीक्षण है. इस परीक्षण में चिनूक हेलिकॉप्‍टर की मदद से क्रू मॉड्यूल के डमी मॉडल को एक निश्चित ऊंचाई पर ले जाया जाता है. इसके बाद इसे हवा में छोड़ दिया जाता है.

पैराशूट सिस्टम का प्रदर्शन की जांच आवश्‍यक

ऐसे में मॉड्यूल को धीमा करके पैराशूट सिस्टम का प्रदर्शन जांचा जाता है, जो कि सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करता है. जानकारी देते हुए बता दें कि यह टेस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया था क्योंकि इस मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रियों को 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की कक्षा में भेजा जाएगा. इसके साथ ही मिशन के अंत में उनकी सुरक्षित वापसी भी अत्यंत आवश्यक है. इसलिए इस टेस्‍ट की जांच की जाती है. बता दें कि इस जांच के तहत पैराशूट सिस्टम क्रू मॉड्यूल की गति को नियंत्रित करता है ताकि यह समुद्र या जमीन पर धीरे और सुरक्षित रूप से उतर सके.

भारत का पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन

यह मिशन भारत का पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन है, जिसका मुख्‍य लक्ष्‍य 2027 तक की पहली तिमाही में तीन अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजना और उन्हें सुरक्षित रूस से वापस लाने का है. प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, इस मिशन की सफलता के लिए क्रू मॉड्यूल की सुरक्षा और विश्वसनीय होना जरूरी है. ऐसे में इंटिग्रेटेड एयर ड्रॉप टेस्ट इस मिशन की दिशा में एक बड़ा कदम है, क्योंकि यह पैराशूट सिस्टम की कार्यक्षमता को वास्तविक परिस्थितियों में परखता है.

 इसे भी पढ़ें :- बांग्लादेश में पाक विदेश मंत्री की बेइज्जती, बोला- ‘1971 के युद्ध के लिए पहले माफी मांगों’!

More Articles Like This

Exit mobile version