LAC के पास ITBP ने पकड़ा सोने का सबसे बड़ा जखीरा, कीमत जान हो जाएंगे हैरान…!

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Smuggling of Gold: पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी ने सोने की एक बड़ी खेप जब्त की गई है. आईटीबीपी के जवानों ने LAC बॉर्डर के पास गोल्ड स्मगलर के पास से सोने का अब तक सबसे बड़ा जखीरा पकड़ा है. इन स्मगलरों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

बता दें कि आईटीबीपी ने भारत-चीन बॉर्डर के पास एक-एक किलो वजन वाले 108 सोने के बार जब्त किए हैं. साथ ही 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. अगर बात करें सोने के कीमत की तो इसके दाम करीबन 80 करोड़ से भी ज्यादा है.

तस्करों के पास मिले ये सामान

दरअसल, आईटीबीपी की 21वीं बटालियन के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक किलोमीटर दूर दो तस्करों से 108 किलो सोने की खेप जब्त की है. हम आपको बता दें कि इस समय सोने की कीमत बाजार में 74,490 रुपये हैं, ऐसे में 108 किलो सोने की कीमत 80,44,92,000 रुपये होती है. आरोपियों की पहचान त्सेरिंग चंबा और तेनजिन तारगी निवासी कोयुल, न्योमा के रूप में हुई है. इनके पास से चाइनीज खाने-पीने के सामान के साथ चाकू, हथौड़े और टॉर्च समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.

जानिए क्या बोले अधिकारी

आईटीबीपी के अधिकारी ने बताया, “आईटीबीपी द्वारा अपने इतिहास में बरामद किया गया यह सोने का सबसे बड़ा जखीरा है. जब्त किया गया सामान सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया जाएगा.” अधिकारी ने बताया कि तस्करी किए गए सोने की भारी मात्रा के अलावा, जब्त किए गए सोने में दो मोबाइल फोन, एक दूरबीन, दो चाकू और केक और दूध जैसे कई चीनी खाद्य पदार्थ भी शामिल हैं.

ऐसे हुआ खुलासा

आईटीबीपी के अधिकारी ने आगे बताया कि आईटीबीपी को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल से 1 किलोमीटर दूर श्रीरापल में भी तस्करी की सूचना मिली. इस पर वहां पहुंचे डिप्टी कमांडेंट दीपक भट के नेतृत्व में गश्त कर रही टीम ने खच्चरों पर सवार दो लोगों को देखा और उन्हें रुकने को कहा. इसके बाद, तस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनका पीछा करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पहले तो आरोपियों ने बताया था कि वे औषधीय पौधों के डीलर के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन उनके सामान की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में सोना और अन्य सामान बरामद हुआ. तस्करों की पहचान त्सेरिंग चंबा (40) और स्टैनज़िन दोरग्याल के रूप में हुई है, जो लद्दाख के न्योमा इलाके के निवासी हैं. इन आरोपियों से आईटीबीपी और पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है.

Latest News

दिल्ली आर्बिट्रेशन वीकेंड 3.0 की शुरुआत, CJI बी.आर. गवई बोले– ‘वैश्विक आर्बिट्रेशन हब बनने की कगार पर भारत’

CJI BR Gavai Speech: भारत को अंतरराष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का केंद्र बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए...

More Articles Like This

Exit mobile version