Jagdeep Dhankhar Mimicry: PM मोदी ने उपराष्ट्रपति से फोन पर की बात, मिमिक्री को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jagdeep Dhankhar Mimicry: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार की सुबह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से फोन पर बात की है. इस दौरान पीएम मोदी ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की ओर से उनकी की गई मिमिक्री को लेकर भी बात की. उन्‍होंने कहा कि आपको जो सुनना पड़ा है, वो प्रधानमंत्री पिछले 20 साल से सुन रहे हैं. देश के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ, और वह भी संसद में, ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

उपराष्ट्रपति से बात करते हुए पीएम मोदी ने उनके साथ हुई घटना पर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि “आज जो आपके साथ हो रहा है, उसे मैं भी 20 सालों से सह रहा हूं.” बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर हुई बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के जरिए दी है.

जिसमें उन्होंने लिखा- “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का फोन आया और उन्होंने कल संसद के पवित्र परिसर में कुछ सांसदों द्वारा प्रदर्शित की गयी अपमानजनक नाटकीयता पर अत्यंत दुख व्यक्त किया. उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं, लेकिन देश के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ, और वह भी संसद में, ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

अपमान मुझे अपने मार्ग से नहीं कर सकते विचलित्र: उपराष्ट्रपति

मैंने प्रधानमंत्री से कहा कुछ लोगों की बेतुकी हरकतें मुझे मेरा कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों का सम्मान करने से नहीं रोक सकती हैं. मैं संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं और इस प्रकार के अपमान मुझे अपने मार्ग से विचलित नहीं कर सकते.”

टीएमसी सांसद के खिलाफ वकीलों ने दर्ज कराया केस

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की मिमिक्री करने को लेकर कुछ वकीलों ने मामला दर्ज कराया है. मामला नई दिल्ली जिले का है. शिकायत मिलने के बाद उसे जिला पुलिस को भेज दिया गया है. शिकायत के आधार पर अलग-अलग पहलुओं पर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: नोएडा में सस्ता, तो पटना में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?

Latest News

Apple ने भारत में March तिमाही में किया रिकॉर्ड प्रदर्शन, जल्द खुलेगा नया रिटेल स्टोर: Tim Cook

जनवरी-मार्च तिमाही में एप्पल (Apple) ने भारत सहित दुनिया के कई देशों में रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की है. इसके...

More Articles Like This

Exit mobile version