झारखंड: बे-पटरी हुई मालगाड़ी, वंदेभारत और कटिहार एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Goods Train Derail: झारखंड से ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल के पास हुआ. एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई. संयोग अच्छा रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे

जानकारी के अनुसार, सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल के पास शनिवार को तड़के एक मालगाड़ी के 20 से अधिक डिब्बे बे-पटरी हो गए. इसकी वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल-टाटानगर खंड के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक विकास कुमार ने कहा

घटना को लेकर वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (आद्रा मंडल) विकास कुमार ने कहा कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से चांडिल के आसपास ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. उन्होंने कहा कि ट्रेन सेवा बहाल करने का काम जारी है. इस मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है. रेल हादसों के कारणों की जांच आमतौर पर सिग्नलिंग गड़बड़ी, तकनीकी खराबी, या ट्रैक की स्थिति से जुड़ी होती है. रेलवे की टीमें मरम्मत और जांच में जुटी हैं.

दुर्घटना की वजह से ये ट्रेनें रद्द

वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक ने कहा कि कई रेलगाड़ियों का या तो मार्ग बदल दिया गया है या उन्हें बीच में ही रोक दिया गया है या रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 20894 पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस, 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस, 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.

Latest News

10 अगस्त को दिल्ली पहुँचेगा स्व. अजीत राय का पार्थिव शरीर, 11 अगस्त को बक्सर में होगा अंतिम संस्कार

बक्सर, बिहार, हिंदुस्तान और हिंदी के गौरव अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक, देश के सबसे...

More Articles Like This