श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सरकार देगी एक लाख रूपये

Kailash Mansarovar Yatra : कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. बता दें कि श्रद्धालुओं को एक लाख रुपये देने की यूपी सरकार ने घोषणा की है. ये जानकारी प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी.

जानकारी के मुताबिक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा के सर्किट हाउस में पर्यटन व विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जितने भी श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए आए हैं. उन सभी श्रद्धालुओं के लौटने पर सरकार की तरफ से एक लाख रुपये दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि ये राशि श्रद्धालुओं के खाते में भेजी जाएगी.

शिवाजी स्मारक का कार्य जल्द होगा पूरा

इस दौरान पर्यटन मंत्री ने बताया है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो चुका है. बता दें कि इसमें 50 श्रद्धालु शामिल हैं. जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि शिवाजी स्मारक और म्यूजियम का कार्य जल्द पूर्ण होगा जोकि आगरा जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा और इससें सिविल एविएशन की सुविधाएं बढ़ेंगी. इसके साथ ही बता दें कि सरकार आगरा में विकास कार्यों को लेकर गंभीर है.

इसे भी पढ़ें :- भयमुक्त, दंगामुक्त व भेदभाव रहित राज्य बन चुका है यूपी, लखनऊ में बोले सीएम योगी

Latest News

UP: जनता दर्शन में CM योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान का भरोसा दिलाया

Janta Darshan In Gorakhpur: गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में लोगों...

More Articles Like This

Exit mobile version