ईरान के साथ एकजुटता से खड़ा है पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने इजरायली हमले को बताया अंतराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran-Pakistan Relation: ईरान और इजरायल के बीच चल रही इस भीषण जंग में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की है. इस दौरान शरीफ ने ईरान के साथ एकजुटता व्यक्त की और इजराइल के हमले को ‘‘स्पष्ट तौर पर उकसावे का कृत्य’’ बताया. बता दें कि इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के कई सैन्‍य और परमाणु ठिकानों पर हमले किए, जिसमें कथित तौर पर ईरान के कई कमांडर मारे गए है. इसके बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई की है.

दरअसल, शनिवार को पेजेशकियन से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री ने ईरान के खिलाफ इजरायली हमलों की कड़ी निंदा की.शहबाज शरीफ ने कहा कि यह हमला ईरान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडतातथा संयुक्त राष्ट्र चार्टर एवं अंतराष्ट्रीय कानून का पूर्ण उल्लंघन है.

ईरान को आत्‍मरक्षा का अधिकार

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्‍लटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्‍ट में कहा कि आज ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेशकियन से बात की और इजराइल के अकारण आक्रमण के सामने ईरान के लोगों के साथ पाकिस्तान की अटूट एकजुटता व्यक्त की. उन्‍होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के तहत ईरान को आत्मरक्षा का अधिकार है.

ऐसे में पाकिस्‍तानी पीएम ने इजरायल के हमलों को क्षेत्रीय, वैश्विक शांति तथा स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बताते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया कि वे इजरायल के ‘‘आक्रामक रुख और उसके अवैध कृत्यों’’ पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल एवं प्रभावी कदम उठाएं.

ईरान ने पाकिस्‍तानी पीएम का किया धन्‍यवाद

शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस संदर्भ में अपनी भूमिका निभाने के लिए भी तैयार है. वहीं, इस कठिन समय में, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ईरान के साथ पाकिस्तान के समर्थन और एकजुटता के लिए राष्ट्रपति पेजेशकियन ने प्रधानमंत्री शरीफ को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि शरीफ का यह भाव दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को दर्शाता है.

इसे भी पढें:-ईरान ने कर दिया सरेंडर? विदेश मंत्री अराघची ने इजरायल के सामने रखा सीजफायर का प्रस्ताव

More Articles Like This

Exit mobile version