केदारनाथ हादसे को लेकर कंपनी के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज, उड़ान से पूर्व सरकार ने दिए ये निर्देश

Must Read

Kedarnath Helicopter Crash :  कल केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों को लेकर आ रहा आर्यन हेली एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जानकारी के मुताबिक लोगों का कहना है कि हेली एविएशन कंपनी के साथ हादसों का पुराना नाता रहा है. बता दें कि 3 साल पहले भी इसी कंपनी का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान कोहरा काल बनकर आया और हेलिकॉप्टर के नीचे गिरते ही कुछ समय बाद कोहरा एकदम से साफ हो गया था, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था, ऐसे में केदारनाथ से लौटते वक्त हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया और बाबा के दर्शन की खुशी पल भर में ही मातम में बदल गई.

अनहोनी का कारण घना कोहरा

इस दौरान 15 जून को भी आर्यन हेली एविएशन के पायलट सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान ने जैसे ही केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए टेकऑफ किया और थोड़ी ही देर में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस अनहोनी का बड़ा कारण अचानक छाया घना कोहरा होना बताया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में आर्यन कंपनी का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.

उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य  

जानकारी के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं. उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में हेली सेवाओं के संचालन के लिए सख्त एसओपी तैयार की जाए, जिसमें हेलिकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की पूर्ण जांच और उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाए.

घटना को माना जा रहा लापरवाही

वहीं इस हादसे को लेकर कंपनी के दो अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इस दौरान इस घटना को लापरवाही भी माना जा रहा है, क्योंकि कंपनी को जो स्लॉट हेलीकॉप्टर उड़ने के लिए दिया गया था उससे पहले ही हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी और कई नियमों का उल्लंघन किया गया है. बता दें कि सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

 इसे भी पढ़ें :- इजरायल ने बनाया ‘एयर कोरिडोर’, ईरान ने भी किया इन मिसाइलों का प्रयोग, मचाई तबाही

Latest News

जिसके श्रवणमात्र से मनुष्य परमगति को प्राप्त कर लेता है वह है श्री शिवमहापुराण: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, भक्ति, ज्ञान और वैराग्य से परिपूर्ण है- श्रीशिवमहापुराण- शौनकादि...

More Articles Like This