10 अगस्त को दिल्ली पहुँचेगा स्व. अजीत राय का पार्थिव शरीर, 11 अगस्त को बक्सर में होगा अंतिम संस्कार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
बक्सर, बिहार, हिंदुस्तान और हिंदी के गौरव अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक, देश के सबसे प्रतिष्ठित नाट्य संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) की पत्रिका ‘रंग प्रसंग’ के पूर्व संपादक स्व. अजीत राय का पार्थिव शरीर लंदन से 10 अगस्त (रविवार) को सुबह 09:20 बजे दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचेगा।
वहाँ से दिल्ली के मंडी हाउस स्थित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। जहाँ अनेक साहित्यकार, पत्रकार, रंगकर्मी, समीक्षक, फिल्मकार, निर्देशक, कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद दिल्ली से सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके पैतृक गाँव कसियाँ (डुमराँव) पहुँचेगा।
11 अगस्त (सोमवार) को बक्सर के श्मशान घाट पर उनकी अंत्येष्टि होगी. यह सूचना अजित राय के छोटे भाई राकेश कुमार राय ने दी है, जो दिल्ली एयरपोर्ट से उनके पार्थिव शरीर को लेकर (पहले) गाँव पहुँचेंगे। विदित हो कि अजित राय का 23 जुलाई को लंदन में असामयिक निधन हो गया। वे प्रति वर्ष कान फिल्म समारोह में विशेष आमंत्रित फिल्म समीक्षक थे। उसी सिलसिले में समारोह उपरांत उनकी लंदन यात्रा थी. राकेश राय ने समस्त परिवार की ओर से अजित जी के मित्रों, शुभचिंतकों, सभी नाते-रिश्तेदारों के प्रति आभार जताया है।
उन्होंने ब्रिटेन के ख्यात भारतीय उद्योगपति गोपीचंद-सुनीता हिंदुजा एवं समस्त हिंदुजा परिवार, अजित राय के लंदनवासी परम मित्र और अग्रज सदृश्य प्रसिद्ध लेखक- साहित्यकार तेजेंदर शर्मा, ज़किया ज़ुबैरी, उद्यमी कल्पेश शाह एवं देश के वरिष्ठ पत्रकार, भारत एक्सप्रेस न्यूज़ के चेयरमैन उपेन्द्र राय, दिल्ली के प्रसिद्ध नाट्य संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक एवं कुलसचिव चित्तरंजन त्रिपाठी व प्रदीप मोहंती के प्रति संवेदना व सहयोग के लिए विशेष तौर पर आभार जताया है।
अजित राय अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र छोड़ गए हैं। परिवार में उनके बुजुर्ग पिता प्रतिष्ठित नागरिक पूर्व मुखिया भोलानाथ राय और चार छोटे भाई, दो बहनें शामिल हैं।

यह भी पढ़े: कहां वो चले गए…नहीं रहे जाने-माने लेखक और फिल्म समीक्षक Ajit Rai

More Articles Like This

Exit mobile version