हनीट्रैप से परेशान शराब कारोबारी ने जहर खाकर दी जान, युवती करती थी ब्लैकमेल!

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में हनीट्रैप से परेशान शराब ठेकेदार भूपेंद्र रघुवंशी ने जहर खाकर जान दे दी. करीब 36 वर्षीय भूपेंद्र का मंगलवार सुबह घर में शव मिला. भूपेंद्र रघुवंशी के पास से पुलिस को पांच पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने एक युवती इति तिवारी को खुदकुशी करने का जिम्मेदार बताया है.

25 लाख और आईफोन लेने के बाद भी करती थी ब्लैकमेल

लिखा है कि ‘इति तिवारी 25 लाख रुपये और आईफोन लेने के बाद भी ब्लैकमेल करती थी. दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी भी देती थी.’ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भूपेंद्र एक बार भी संचालित कर चुके हैं. परिजनों ने पुलिस को बताया कि भूपेंद्र कुछ दिनों से तनाव में थे. किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे. भूपेंद्र के परिवार में पत्नी, एक बेटा व एक बेटी है.

युवती से दो साल पहले भूपेंद्र की क्लब में ही हुई थी मुलाकात

तनाव में रहने के कारण वे कारोबार पर भी ध्यान नहीं दे पा रहे थे. उनके तीन पब बंद हो गए थे. बाद में एक रेस्त्रां खोला. वह भी बंद हो गया था. कर्ज के कारण भी वे परेशान थे. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी युवती से दो साल पहले भूपेंद्र की क्लब में ही मुलाकात हुई थी. महिला दूसरे शहर में रहती है. लेकिन, इंदौर आती- जाती थी. उसने भूपेंद्र से दोस्ती की और फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

सुसाइड नोट में इति तिवारी को आत्महत्या के लिए बताया जिम्मेदार

मुकदमें में फंसाने की धमकियां भी देने लगी. इसके बाद मंगलवार को भूपेंद्र ने आत्महत्या कर ली. भूपेंद्र इंदौर में लंबे समय से शराब कारोबार से जुड़े थे. दो पबों का संचालन भी कर चुके थे. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. भूपेंद्र ने अपने पांच पन्नों के सुसाइड नोट में इति तिवारी का जिक्र करते हुए आत्महत्या के लिए उसे ही जिम्मेदार बताया है.

इसे भी पढें. Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ से अब तक 406 लोगों की मौत, शैक्षणिक संस्थान भी प्रभावित

 

Latest News

ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में 2,000 लोगों की मौत, सरकार ने खुद सार्वजनिक रूप से की पुष्टि

Iran Protests: ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में करीब 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें आम...

More Articles Like This

Exit mobile version