Indigo Flight: लखनऊ एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा होते-होते बचा है. इंडिगो की लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट टेकऑफ के दौरान रनवे पर रुक गई. पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर फ्लाइट रोक दी. दरअसल, टेकऑफ से पहले इंजन को पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में पायलट ने फ्लाइट को रोककर 151 यात्रियों की जान बचाई. इस फ्लाइट में समाजवादी पार्टी की सांसद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी सवार थीं.
Indigo Flight रुकने से यात्रियों में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट रनवे पर तेज रफ्तार पकड़ी, लेकिन उड़ नहीं पाई. ऐसे में कैप्टन ने सूझ-बूझ के काम लेते हुए विमान को रोक दिया. अचानक विमान रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, कोई बड़ा हादसा होते-होते बच गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया.