सावन के महीने में लगाएं ये पांच पौधे, किस्मत पलटते नहीं लगेगी देर

Lucky Plants For Sawan Month : धार्मिकों के अनुसार सावन के पवित्र महीनें में अगर आप इन पौधों को घर में लगाते हैं तो इससे आपके जीवन में काफी अच्‍छे प्रभाव पड़ते हैं. इससे दुर्भाग्य से भी हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है. इसके साथ ही बता दें कि इस समय आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. ऐसे में इन पौधों को घर में लगाने से भगवान शिव, माता लक्ष्मी, कुबेर देवता और शनि देव हमेशा मेहरबान रहेंगे.

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार इन पौधों को लगाते समय इन बातों का जरूर ध्‍यान दें. क्योंकि सही तरीके से ही इन पौधों को लगाने का फायदा होता है. खासतौर जब वो चीज सही दिशा में रखी हो. इस पौधे को घर में लगाने से सुख-शांति हमेशा बनी रहती है.

भगवान शिव का प्रिय पौधा

घर में सावन के पवि‍त्र महीने में बेलपत्र का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. बता दें कि इस पौधे को घर की उत्तर या पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. इसके साथ ही घर में शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है. इसे भगवान शिव का प्रिय माना जाता है. इसलि‍ए भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र का जरूर इस्तेमाल किया जाता है.

मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा

इन दिनों में सावन के घर में शमी का पौधा लगाना भी बेहद शुभ होता है. इस पौधे को घर के मुख्य द्वार की बाईं तरफ लगाना चाहिए. ऐसे में भगवान शिव के साथ शनिदेव की भी कृपा आप पर बरसती है. इस दौरान इस पौधे को सावन के शनिवार में लगाना चाहिए. बता दें कि अगर घर के बाहर जगह न हो ते इ पौधे को आप छत पर भी रख सकते हैं.

तुलसी माता का पौधा

जानकारी के मुताबिक, सावन के महीने में सनातन धर्म में तुलसी माता को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. तुलसी के पौधे को घर में लगाने से घर की सारी समस्‍याएं दूर होती है और सुख-शांति और आर्थिक समृद्धि बनी रहती है. इसे घर के बीचो-बीच या उत्तर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.

हरसिंगार का पौधा लगाना माना जाता है शुभ

शास्‍त्रों के अनुसार इस महीने में घर की पूर्व दिशा में हरसिंगार का पौधा लगाना भी अच्‍छा माना जाता है. माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है. बता दें कि यह पौधा  मन की शांति और वास्तु दोषों का निवारण करता है.

धन को आकर्षित करता है ये पौधा

सावन के दिनों में लक्ष्मणा का पौधा लगाना भी शुभ संकेत होता है. इस पौधे को गमले में या घर के गार्डन में लगा सकते हैं. यह पौधा लगाने से घर में धन का आकर्षण बढ़ता है.

इसे भी पढ़ें :- पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने VIP से की अपील, कहा- ‘तिरूपति दर्शन के लिए…’

More Articles Like This

Exit mobile version