Venkaiah Naidu : देश के VIP’s से भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बड़ी अपील करते हुए कहा कि साल में एक बार ही तिरुमला आने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने गणमान्य लोगों से आम श्रद्धालुओं के व्यापक हित में ये फैसला लेने की अपील की है. इस दौरान वेंकैया नायडू का कहना है कि साल के एक बार गणमान्य लोगों को श्री वेंकटेश्वर मंदिर में अपनी यात्रा को सीमित रखना चाहिए.
पूर्व उपराष्ट्रपति ने मंदिर में की पूजा-अर्चना
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पूरे परिवार के साथ तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए. इसके साथ ही उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. बता दें कि इस बारे में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने एक प्रेस रिलीज भी जारी किया है. उसमें लिखा गया कि ‘‘आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सुझाव दिया है कि गणमान्य लोगों को श्री वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए वर्ष में केवल एक बार तिरुमाला आना चाहिए.’’
इस प्रथा को अपनाने के लिए किया अनुरोध
ऐसे में पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कहना है कि TTD ने सराहनीय व्यवस्थाएं की हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. ऐसे में अगर VIP लोग अपने परिवार के साथ साल में सिर्फ एक बार तिरुमला आएं, तो इससे मंदिर मैनेजमेंट पर दबाव कम होगा. इस दौरान जनप्रतिनिधियों से आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति नायडू ने इस प्रथा को अपनाने का अनुरोध किया.
इसे भी पढ़ें :- लोकसभा में सुप्रिया सुले ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- ‘प्रधानमंत्री का बड़प्पन…’